The Lallantop
Logo

डायरेक्टर जॉन लैंडिस की वजह से तीन एक्टर मारे गए, हॉलीवुड का वो हादसा क्या था?

फिल्म बहुत सीमित बजट में बनी थी.

23 जुलाई 1982 की रात के करीब दो बजे अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग चल रही थी. मेकर्स ने वियतनाम का सेट बनाया हुआ था. ये फिल्म बहुत सीमित बजट में बन रही थी. सीन पेचीदा था. डायरेक्टर John Landis बस उसे पूरा कर के अपना हिस्सा खत्म करना चाहते थे. दरअसल ये Twilight Zone: The Movie के नाम से एक ऐंथोलॉजी फिल्म बन रही थी. साल 1961 में अमेरिकन टेलीविज़न पर Twilight Zone नाम का शो आता था. ये एक साइंस फिक्शन वाला शो था जिसके नाम पर टेलीविज़न के इतिहास में एक अलग से चैप्टर है. इस शो ने एम. नाइट श्यामलन और स्टीफन किंग जैसे लोगों पर गहरा प्रभाव डाला. यहां साइंस फिक्शन के साथ-साथ नैतिकता पर ज़ोर दिया गया. उसी के चलते ये ऑडियंस में महा-पॉपुलर भी हुआ.