The Lallantop

'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' बनाने वाले फिल्म प्रोड्यूसर प्रीतीश नंदी का निधन

प्रीतीश नंदी ने 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी', 'कांटे', 'प्यार के साइड इफेक्ट्स', 'शादी के साइड इफेक्ट्स' जैसी फिल्में प्रोड्यूस की थीं.

post-main-image
73 साल के थे प्रीतीश नंदी. (फोटो- X/Pritish Nandy)

फिल्म प्रोड्यूसर और लेखक प्रीतीश नंदी का 73 साल की उम्र में निधन हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 8 जनवरी को नंदी साउथ मुंबई में अपने घर पर थे. नंदी के करीबियों ने बताया है कि कार्डिएक अरेस्ट के कारण उनका निधन हुआ. 8 जनवरी की शाम ही उनका अंतिम संस्कार भी किया गया. अनुपम खेर, सुधीर मिश्रा जैसे कई फिल्मकारों ने प्रीतीश नंदी के निधन पर दुख जताया है.

नंदी, शिवसेना से राज्यसभा सांसद भी रह चुके थे. 2000 के दशक में प्रीतीश नंदी ने बॉलीवुड की कई फिल्में प्रोड्यूस की थीं. इनमें 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी', 'कांटे', 'प्यार के साइड इफेक्ट्स', 'शादी के साइड इफेक्ट्स' जैसी फिल्में शामिल हैं.

फिल्म डायरेक्टर और राइटर सुधीर मिश्रा ने उनके निधन पर दुख जताते हुए लिखा कि वे 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' के सीक्वल का आइडिया नहीं ला पाए. 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' के डायरेक्टर सुधीर मिश्रा ही थे. उन्होंने लिखा है, 

"प्रीतीश नंदी ने मेरी जिंदगी बदल दी. सिर्फ वही 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' कर सकते थे. उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया. प्रीतीश दा, मुझे माफ करना. मैं सीक्वल का आइडिया नहीं दे पाया."

एक्टर अनुपम खेर ने भी लिखा के वे अपने सबसे प्रिय और करीबी दोस्तों में से एक प्रीतीश नंदी के निधन के बारे में जानकर बहुत दुखी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है, 

“वे कमाल के कवि, लेखक, फिल्म मेकर और बहादुर पत्रकार थे. वे मेरे सपोर्ट सिस्टम थे. और मुंबई में मेरे शुरुआती दिनों में मेरी ताकत का एक बड़ा सोर्स थे. हम दोनों में कई सारी चीजें एक जैसी थीं. मेरे जानने वाले लोगों में वे सबसे निडर व्यक्तियों में एक थे. मैंने उनसे कई सारी चीजें सीखी. हालांकि बाद में हम ज्यादा नहीं मिले. लेकिन एक समय था, जब हम अलग नहीं होते थे.”

खेर ने आगे लिखा कि वे इस बात को कभी नहीं भूलेंगे जब प्रीतीश नंदी ने उन्हें 'फिल्मफेयर' और खासकर 'The Illustrated Weekly' के कवर पर जगह देकर सरप्राइज कर दिया था. खेर ने लिखा कि वे असल मायनों में ‘यारों का यार’ थे.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नंदी ने अंग्रेजी में कई कविता संग्रह लिखी हैं और बंगाली, उर्दू और पंजाबी कविताओं का अंग्रेजी में अनुवाद किया है. इसकी संख्या करीब 40 होगी.

फिल्म प्रोड्यूसर बनने से पहले नंदी कई पत्रिकाओं के संपादक और मैनेजमेंट का हिस्सा रहे थे. 1982 से 1991 तक वे टाइम्स ऑफ इंडिया के पब्लिशिंग डायरेक्टर रहे थे. इस दौरान वे 'The Illustrated Weekly of India' के संपादक भी रहे. उन्हें 'पद्म श्री' से भी सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें- क्या शाहरुख ने शादी के 33 साल बाद गौरी का धर्म परिवर्तन करवाया?

टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप छोड़ने के बाद 1993 में उन्होंने खुद की मीडिया कंपनी शुरू की. नाम था- प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशन्स. इसी कंपनी के जरिये दूरदर्शन पर उनका कार्यक्रम 'द प्रीतीश नंदी शो' आया था. इसके बाद उन्होंने दूरदर्शन, ज़ी टीवी और सोनी टीवी पर कई न्यूज और करेंट अफेयर्स कार्यक्रम को होस्ट किया.

पिछले कुछ सालों में नंदी ने ज्यादा फिल्में प्रोड्यूस नहीं की थीं. साल 2022 में उन्होंने टीवी सीरीज 'मॉडर्न लव मुंबई' प्रोड्यूस की थी. इस सीरीज में प्यार, रोमांस, परिवार को लेकर 6 अलग-अलग कहानियां बुनी गई थीं.

वीडियो: दी सिनेमा शो: हिमेश रेशमिया की 'बैडैस रविकुमार' के ट्रेलर ने अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' को व्यूज़ के मामले में पीछे छोड़ा