The Lallantop

Fighter के विलेन क्यों बोले- "कमाई देखकर शॉक्ड हूं"

Fighter Director Siddharth Anand ने भी फिल्म के कलेक्शन और दर्शकों के एक्सपीरियंस पर बात की.

post-main-image
फाइटर ने 3 फरवरी तक 134 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया है.

Hrithik Roshan और Deepika Padukone की ‘Fighter’ 25 जनवरी को रिलीज़ हुई. फ़िल्म ने पहले दिन 22.5 करोड़ रुपए की कमाई की. अगले दिन 75.56 फीसदी के उछाल के साथ 39.5 करोड़ रुपए की कमाई की. लेकिन इसके बाद फ़िल्म की कमाई में गिरावट आई. अब फिल्म के डायरेक्टर और विलेन ने कमाई में गिरावट और अंडरपरफॉर्मेंस पर अपनी राय रखी है.

फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद का मानना है कि फाइटर जिस किस्म की फिल्म है, वो दर्शकों के लिए काफी नया अनुभव रहा और शायद वो खुद को फिल्म से जोड़ नहीं पाए और इसी वजह से फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आई. सिद्धार्थ ने कहा- "दर्शकों को लग सकता है कि ये इतने सारे प्लेन कर क्या रहे हैं."

सिद्धार्थ आनंद ने हालिया इंटरव्यू में फिल्म की कमाई का जिक्र करते हुए बताया कि पठान और वॉर के कलेक्शन के बाद निर्माता के रूप में हमारी उम्मीदें थोड़ी अवास्तविक भी हो गई हैं. वे बोले-

हमारे देश की एक बड़ी आबादी है, करीब 90 प्रतिशत, जो विमानों में नहीं बैठे हैं या जो किसी हवाई अड्डे पर भी नहीं गए हैं. आप उनसे कैसे उम्मीद करते हैं कि उन्हें पता चले कि हवा में क्या हो रहा है?

सिर्फ फिल्म के डायरेक्टर ही नहीं, बल्कि विलेन ऋषभ साहनी ने भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट पर अपनी राय रखी है. DNA से बात करते हुए ऋषभ ने बताया कि वह फिल्म की कमाई देखकर चकित हैं. उन्होंने आगे कहा-

ईमानदारी से कहूं तो, मैं भी उतना ही हैरान हूं, क्योंकि मुझे लोगों से मैसेज आ रहे हैं कि वो मूवी के लिए काफी एक्साइटेड हैं. लोगों ने फिल्म दो बार, तीन बार देखी है और यहां तक ​​कि मैंने भी फिल्म पांच बार देखी है. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. लॉन्ग वीकेंड होने की वजह से लोग अपनी फैमिली के साथ बाहर गए होंगे, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आने वाले वीकेंड में लोग फिल्म देखने मूवी हॉल में जरूर जाएंगे.

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक़ फाइटर ने 3 फरवरी तक 134 करोड़ रुपए का बिज़नेस कर लिया है. 

वीडियो: 'फाइटर' ओपनिंग डे कलेक्शन: क्या ऋतिक की फिल्म आसमान में छेद कर पाई?