Siddharth Anand डायरेक्टेड फिल्म Fighter रिलीज हो गई है. फिल्म में Hrithik Roshan, Deepika Padukone, Anil Kapoor, Karan Singh Grover और Akshay Oberoi एयरफोर्स पायलट के रोल में हैं. ये इंडिया की पहली एरियल एक्शन फिल्म है. इसे 250 से 300 करोड़ रुपए के भारी-भरकम बजट पर बनाया गया. हालांकि 'फाइटर' को लेकर शुरुआती रुझान अच्छे नहीं आ रहे हैं. एडवांस बुकिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. न ही पहले दिन की कमाई बहुत अच्छी होने वाली है. मगर फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ पॉज़िटिव है. जिस आधार पर ये कहा जा रहा है कि वीकेंड पर ‘फाइटर’ की कमाई में उछाल आएगा.
'फाइटर' के लिए ऋतिक को मिले अनिल से 7 गुना ज्यादा पैसे, जानें दीपिका की फीस
Fighter का बजट 250 से 300 करोड़ रुपए के बीच बताया जा रहा है. जानिए इसमें से Hrithik Roshan, Deepika Padukone और Anil Kapoor कितने पैसे ले गए.

इसी बीच फिल्म एक अन्य वजह से चर्चा में आ गई है. फिल्म में काम करने वाले एक्टर्स की फीस पता चल गई है. इंस्टैंट बॉलीवुड और देसीमार्टिनी की एक रिपोर्ट के मुताबिक-
ऋतिक रोशन: 50 करोड़ रुपये
दीपिका पादुकोण: 15 करोड़ रुपये
अनिल कपूर: 7 करोड़ रुपये
करण सिंह ग्रोवर: 2 करोड़ रुपये
अक्षय ओबेरॉय: 1 करोड़ रुपये
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म 'फाइटर' पहले दिन करीब 25 करोड़ रुपये कलेक्ट कर सकती है. गुरुवार की शाम चार बजे तक दूसरे दिन के लिए ‘फाइटर’ के 2.5 लाख टिकट एडवांस में बिक चुके थे. जिससे फिल्म ने 8 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर ली थी. मेकर्स को उम्मीद रहेगी कि दूसरे दिन की कमाई में बड़ी उछाल देखने को मिले. सोशल मीडिया पर फिल्म के एक्शन, VFX और एक्टर्स की परफॉरमेंस की तारीफें हो रही हैं. बस ये चीज़ फिल्म की कमाई में भी रिफ्लेक्ट होनी शुरू हो जाए.
ख़ैर, ‘फाइटर’ में ऋतिक रौशन के साथ दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख, अक्षय ओबेरॉय और ऋषभ साहनी जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है.