साल 2007 में Farah Khan की फिल्म Om Shanti Om से Deepika Padukone ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म में दीपिका पादुकोण की जोड़ी Shah Rukh Khan के साथ बनी. फिल्म सुपरहिट साबित हुई. हालांकि फराह खान को दीपिका पादुकोण के कैरेक्टर शांतिप्रिया की आवाज किसी और आर्टिस्ट से डब करवानी पड़ी. क्योंकि दीपिका की आवाज़ और डिक्शन दोनों खराब थे. यानी वो शब्दों का सही उच्चारण नहीं कर पाती थीं. बावजूद इसके फराह को यकीन था कि दीपिका में हिंदी फिल्म हीरोइन बनने वाले गुण हैं.
फराह खान ने बताया 'ओम शांति ओम' में दीपिका की आवाज़ इतनी खराब थी कि दूसरे एक्टर से डब करवाना पड़ा
Farah Khan ने बताया कि Shahrukh Khan स्टारर Om Shanti Om के लिए Deepika Padukone को डिक्शन से लेकर डांस और एक्टिंग, हर तरह की ट्रेनिंग दिलवानी पड़ी थी.

कोमल नाहटा के साथ एक पुराने इंटरव्यू में 'ओम शांति ओम' और दीपिका के बारे में बात करते हुए फराह ने कहा था-
"मैंने उन्हें 'फैंटा' के ऐड में देखा था और सोचा था कि ये मेरी हीरोइन बन सकती हैं. मैंने उनसे बात की और कहा कि मैं 'हैप्पी न्यू ईयर' बना रही हूं. मैं टेस्ट लूंगी. अगर आप अच्छी लगीं, तो आपको शाहरुख खान के अपोजिट कास्ट करूंगी. अगर आपने अच्छा परफॉर्म नहीं किया, तो जायद खान के साथ कास्ट करूंगी."
साल 2005 में जब फराह ने फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ प्लान किया था, तब इसकी कास्ट अलग थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक तब ये फिल्म अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, जूही चावला, मनीषा कोईराला, अमीषा पटेल, प्रियंका चोपड़ा, रवीना टंडन और जायद खान के साथ बनने वाली थी. लेकिन किन्हीं वजहों से ये फिल्म बंद कर दी गई. फराह ने दूसरी फिल्म पर काम शुरू कर दिया.
‘हैप्पी न्यू ईयर’ के डिब्बाबंद होने के कुछ महीनों बाद फराह खान ने फिल्म 'ओम शांति ओम' बनाने का फैसला किया. इस फिल्म के लिए फराह ने आम्रपाली के कॉस्ट्यूम में ही दीपिका का ऑडिशन लिया. यही कॉस्ट्यूम बाद में दीपिका ने ‘ओम शांति ओम’ के गाने 'धूम ताना' में पहना था. फराह ने कहा था,
“मुझे कोई ऐसी हीरोइन चाहिए थी, जिसमें मुझे हेमा मालिनी वाली झलक मिले. वो क्वालिटी मुझे दीपिका में दिखी.”
लुक्स और एक्टिंग में तो दीपिका ने फराह को इम्प्रेस कर लिया था. लेकिन आवाज की वजह से थोड़ी दिक्कत हुई. इस बातचीत में फराह ने आग कहा था कि 'ओम शांति ओम' के ऑडिशन के दौरान दीपिका की आवाज 'काफी बुरी थी'. फराह बोलीं-
"उनका डिक्शन खराब था. लेकिन जब उन्होंने गानों पर परफॉर्म किया, को उनके चेहरे पर चमक थी. वो गानों के साथ काफी एक्सप्रेसिव थीं."
फिल्म 'ओम शांति ओम' में दीपिका की आवाज को किसी और आर्टिस्ट ने डब किया था. दीपिका के डिक्शन पर फराह ने कहा था-
"फिल्म में बाकी सब कुछ सिंक साउंड में था. लेकिन दीपिका की आवाज अलग से डब की गई थी. वो डिक्शन क्लासेज़ ले रही थीं. लेकिन उसके लिए सीरियस नहीं थी. वो डिक्शन क्लास ले रही थीं. डांस क्लास ले रही थीं. अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल में एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही थीं. मैंने उन्हें हर चीज के लिए एनरोल करवा दिया था. हम बकायदा उन्हें ट्रेन कर रहे थे."
दीपिका पादुकोण का बॉलीवुड डेब्यू शाहरुख खान के साथ साल फिल्म 'ओम शांति ओम' से हुआ था. 'ओम शांति ओम' के बाद शाहरुख और दीपिका, फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'हैप्पी न्यू ईयर'और 'पठान' में साथ दिखे. वहीं 'जवान' में दीपिका का एक्सटेंडेड कैमियो था. अब ये दोनों लोग ‘पठान 2’ में साथ नज़र आ सकते हैं.
दीपिका की पिछली रिलीज थी ऋतिक रौशन स्टारर ‘फाइटर’. आने वाले दिनों में वो प्रभास के साथ 'कल्कि 2898 एडी' में दिखेंगी. इसके बाद वो रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में भी नजर आने वाली हैं. 'सिंघम अगेन' में दीपिका के कैरेक्टर का नाम शक्ति शेट्टी है. बकौल रोहित शेट्टी ये कैरेक्टर काफी कड़क होगा. अगर सबकुछ सही रहा, तो इस कैरेक्टर पर स्टैंड अलोन फिल्म भी बनाया जा सकता है.