Salman Khan ने Biwi Ho To Aisi से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. मगर लीड रोल में उनकी पहली फिल्म थी 1989 में आई Maine Pyar Kiya. ये Sooraj Barjatya, Bhagyashree और सलमान, तीनों के ही करियर की पहली फिल्म थी. जो कि उस 80 के दशक की सबसे सफल और कमाऊ फिल्म साबित हुई. हाल ही में कोरियोग्राफर Farah Khan ने इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था. जिसका वीडियो अचानक से वायरल हो पड़ा है. जो क्लिप वायरल हो रही है कि वो एक डांस रियलिटी शो की है, जिसमें फराह जज की भूमिका में थीं. इसमें फराह बता रही हैं कि वो सलमान को डांस सिखाते-सिखाते परेशान हो गईं थीं. मगर सलमान वो स्टेप्स पकड़ नहीं पा रहे थे. इससे फराह इतनी परेशान हो गईं कि रो पड़ीं. उन्होंने ये भी बताया कि जब उन्हें ‘मैंने प्यार किया’ में सलमान की कास्टिंग के बारे में उन्हें पता चला, तो वो हैरान रह गई थीं.
फराह खान ने बताया, जब सलमान को डांस सिखाते-सिखाते रो पड़ीं, फिर भाग गईं
Farah Khan ने बताया कि जब Maine Pyar Kiya में Salman Khan की कास्टिंग के बारे में उन्हें पता चला, तो उन्होंने अपना सिर पकड़ लिया. मगर फिल्म में सलमान को देखकर हैरान रह गईं.

फराह खान फिल्में डायरेक्ट करने और कोरियोग्राफी के अलावा टीवी पर डांस रियलिटी शो भी जज करती हैं. ‘सुपर डांसर सीज़न 3' के एक एपिसोड में उन्होंने सलमान को डांस सिखाने का एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने बताया,
"सलमान को उनके पहले स्क्रीन टेस्ट के लिए मैं उन्हें डांस सिखाने वाली थी. लेकिन चार घंटे तक कोशिश करने बाद मैं वहां से भाग गई. और सोचकर रोने लगी कि तुम्हें कोई भी डांस नहीं सिखा सकता. तुम्हें ये बिल्कुल भी नहीं आता."
फराह ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि ‘मैंने प्यार किया’ में सलमान को लीड रोल में कास्ट किया गया, तो उन्होंने अपना सिर पकड़ लिया. फराह कहती हैं,
"जब मुझे पता चला कि मेकर्स ने उन्हें ‘मैंने प्यार किया’ के लिए कास्ट किया है, तो मैं हैरान हो गई. लेकिन जब बाद में मैंने फिल्म देखी, तो और ज़्यादा चौंक गई कि वो फिल्म में कितने अच्छे लगे हैं."
फराह खान अपने करियर की शुरुआत में वेटरन कोरियोग्राफर सरोज खान की असिस्टेंट थीं. जो डांस स्टेप्स सरोज तैयार करती थीं, फराह वो एक्टर्स को सिखाती थीं. जिसके बाद सरोज खान के सामने उसे शूट किया जाता था. बतौर, लीड कोरियोग्राफर फराह खान की पहली फिल्म थी ‘जो जीता वही सिकंदर’. इस फिल्म के लिए उन्होंने ‘पहला नशा’ गाना कोरियोग्राफ किया था. ये फिल्म भी सरोज खान ही कर रही थीं. मगर किन्हीं वजहों से वो शूट लोकेशन पर नहीं पहुंच पाईं, जिसके बाद ये गाना कोरियोग्राफ करने का मौका फराह को मिल गया.
ख़ैर, ‘मैंने प्यार किया’ के बाद सलमान और फराह ने कई गानों पर साथ काम किया. इस बारे में Mashable India को दिए इंटरव्यू में फराह ने कहा,
" ‘दबंग’ का ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गाने का हुक स्टेप मेरा फेवरेट है. सलमान ने मलाइका के साथ बहुत अच्छी तरह से परफॉर्म किया है. ‘मुझसे शादी करोगी’ के गाने ‘जीने के हैं चार दिन’ में तौलिया वाले स्टेप का आइडिया सेट पर ही आया था. सलमान ने उस स्टेप को गाने में सिर्फ एक बार किया. क्योंकि तब तक वो पूरा गाना शूट हो चुका था."
सलमान खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘सिकंदर’ में व्यस्त हैं. इस फिल्म को ए.आर. मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है. उसके बाद ब्रेक लिया गया. खबरें हैं कि फिल्म का दूसरे शेड्यूल की शूटिंग अगस्त के मध्य में शुरू होगी. ‘सिकंदर’ में सलमान के साथ रश्मिका मंदन्ना, सत्यराज और प्रतीक बब्बर नज़र आएंगे. ये फिल्म ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. इसके अलावा ये भी खबरें ये भी हैं कि सलमान जल्द ही एटली, सिद्धार्थ आनंद और सूरज बड़जात्या के साथ भी फिल्म करने जा रहे हैं. हालांकि अभी तक इन पर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है.
वहीं फराह खान का कोरियोग्राफ किया हुआ पिछला गाना शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में था. उस गाने का नाम है ‘चलेया’. बतौर डायरेक्टर उनकी पिछली फिल्म थी शाहरुख खान स्टारर ‘हैप्पी न्यू ईयर’. खबरें हैं कि फराह जल्द ही शाहरुख खान को लेकर एक फिल्म डायरेक्ट कर सकती हैं. मगर इसको लेकर भी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है.
वीडियो: Salman Khan की Hum Aapke Hain Koun थिएटर्स में लगी और सिनेमाघर में एक साल की सारी टिकटें बिक गईं