The Lallantop

नेटफ्लिक्स पर आई शाहरुख खान की 'जवान' एक्सटेंडेड कट से फैन्स निराश क्यों?

'जवान' के थिएटर कट की लंबाई थी 165 मिनट यानी 2 घंटे 45 मिनट. फिल्म का जो कट ओटीटी पर आया है, उसका रन टाइम है 170 मिनट. यानी 5 मिनट का एक्स्ट्रा फुटेज.

post-main-image
'जवान' के ओपनिंग सीन में शाहरुख खान.

Shahrukh Khan के बर्थडे पर उनकी फिल्म Jawan नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है. इसे Jawan Extended Cut बुलाया जा रहा था. क्योंकि इसमें फिल्म के थिएटर वर्ज़न के अलावा कुछ एक्स्ट्रा सीन्स भी थे. जिन लोगों ने उस एक्स्ट्रा फुटेज के लिए दोबारा 'जवान' देखी, वो उससे बड़े नाखुश नज़र आ रहे हैं. उनका कहना है कि इसमें कुछ भी नया नहीं है. मेकर्स ने बस ओटीटी पर फिल्म की व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए इस तरह की बातें फैलाई थीं. नाराज़गी की दूसरी वजह ये है कि फिल्म के एक्सटेंडेड कट में भी Nayanthara के कोई नए सीन्स नहीं जोड़े गए हैं.  

'जवान' का जो कट थिएटर्स में रिलीज़ हुआ था, उसकी लंबाई थी 165 मिनट यानी 2 घंटे 45 मिनट. फिल्म का जो कट ओटीटी पर आया है, उसका रन टाइम है 170 मिनट. सारा लफड़ा इसी पांच मिनट के लिए हो रहा है. लोगों को लगा कि उन्हें कोई एक्शन सीक्वेंस या कुछ इंट्रेस्टिंग फुटेज देखने को मिलेगी. मगर ऐसा नहीं हुआ. 'जवान' के ओटीटी कट में जो एक्स्ट्रा पांच मिनट जोड़े गए, उसमें प्रियमणि के किरदार की बैकस्टोरी दिखाई जाती है. आज़ाद और उसके गैंग की लड़कियों अरेस्ट नहीं कर पाने की वजह से संजय दत्त के कैरेक्टर का मज़ाक उड़ाया जाता है. हेल्थ मिनिस्ट के असिस्टेंट के हृदय परिवर्तन का भी एक सीन है. मतलब कुछ अलग या नया नहीं है. फैन्स कह रहे हैं कि अच्छा हुआ, जो मेकर्स ने ये सीन थिएटर कट से काट दिए. क्योंकि इसकी वैसे भी कोई खास उपयोगिता नहीं है.

जब 'जवान' आई थी, तो पब्लिक को लगा कि नयनतारा का स्क्रीन टाइम बहुत कम है. जबकि वो फिल्म की लीडिंग लेडी है. बताया गया कि नयनतारा के बहुत सारे सीन्स एडिट में कट गए. तो फैन्स का कहना है कि नयनतारा के जो सीन्स थिएटर वर्ज़न के कट गए थे, कम से कम वही एक्सटेंडेड कट में डाल देते. नयनतारा का जो सीन फिल्म के ट्रेलर में था, वो न थिएटर कट में जगह बना पाया, न एक्सटेंडेड ओटीटी कट में. इसलिए नयनतारा के फैन्स ज़्यादा निराश हैं.   

'जवान' हिंदी सिनेमा की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म ने दुनियाभर से 1150 करोड़ रुपए कलेक्ट किए. इसमें 640 करोड़ रुपए इंडिया से आए. फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने 'पठान' और 'गदर 2' को पछाड़ते हुए देशभर से 582 करोड़ रुपए कमा डाले. 58 करोड़ रुपए फिल्म के तेलुगु और तमिल वर्ज़न से आए. इंटरनेशनल मार्केट्स से 'जवान' 400 करोड़ रुपए बिज़नेस किया. बिना चाइना में रिलीज़ हुए आज तक किसी हिंदी फिल्म ने ओवरसीज़ से इतने पैसे नहीं कमाए थे. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

'जवान' में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि, सुनील ग्रोवर और रिधि डोगरा जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इस फिल्म को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान की 'जवान' को 50 दिन पूरे, जानिए रेड चिलीज़ को कितना मुनाफा हुआ?