20 दिसम्बर को Netflix पर Yo Yo Honey Singh की डाक्यूमेंट्री Famous रिलीज़ हुई है. रिलीज़ के बाद डाक्यूमेंट्री के डायरेक्टर Mozez Singh ने इंडिया टुडे से बात की. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि मेकर्स ने हनी सिंह की छवि को व्हाइट-वॉश करने की कोशिश की है. मोज़ेज़ ने इस पर कहा,
हनी सिंह ने डाक्यूमेंट्री से कौन-सा सीन उड़वाया, डायरेक्टर ने बता दिया
हाल ही में नेटफ्लिक्स पर Yo Yo Honey Singh की डाक्यूमेंट्री Famous रिलीज़ हुई थी. लोगों का कहना था कि मेकर्स ने हनी सिंह की छवि व्हाइट-वॉश करने की कोशिश की है.
एक ऑडियंस के नज़रिए से भी मैं ऐसी फिल्म नहीं देखना चाहूंगा जहां डिटेल्स को छुपाने की कोशिश की गई हो. यो यो की तारीफ होनी चाहिए कि उन्होंने हमारे सामने सब कुछ खोल दिया. भले ही आपके इरादे नेक हों, मगर आपका सब्जेक्ट बात करने को तैयार नहीं है तो आप क्या ही कर सकते हैं. ये सब उनकी वजह से ही मुमकिन हो सका है और वो इसका पूरा क्रेडिट डिज़र्व करते हैं.
आगे उनसे पूछा गया कि क्या फिल्म में ऐसा कोई सीन था जिसे हनी सिंह हटवाना चाहते थे. मोज़ेज़ का जवाब था,
अगर उनके कुछ इनपुट भी थे तो वो उन्हें लेकर ज़िद्दी नहीं थे. ये फिल्म कोलैबोरेशन से बनी है. हालांकि उन्होंने एक सीन के लिए मना किया था – जहां वो गहरी नींद से उठते हैं. उसके अलावा उन्हें किसी भी बात से दिक्कत नहीं थी.
मोज़ेज़ ने इंटरव्यू में हनी सिंह की हिम्मत की तारीफ की. उन्होंने कहा कि हनी सिंह ने उन लोगों के सामने अपना दिल खोलकर रख दिया. उन्होंने आगे बताया,
मैं उनकी निडरता देखकर हैरान हो गया था, चाहे वो अपने ऐम्बिशन को लेकर हो या फिर कैमरा के सामने अपना सच कहना हो. जल्दी ही एक आपसी भरोसा बन गया कि हम कुछ गलत काम नहीं कर रहे हैं. हम उनकी कमाल की कहानी को पूरी ईमानदारी से दिखाना चाहते थे. उन्होंने अपनी मैच्योरिटी दिखाते हुए हम वो सब कुछ दिया जिसकी हमें ज़रूरत थी.
उन्होंने एडिटर स्टूडियो में लॉन्ग कट देखा था. मैं बहुत नर्वस था. मैं ये जानता था कि उसके कुछ हिस्से उन्हें ट्रिगर कर सकते हैं. जब वो खत्म हुई तो उन्होंने प्यार से मुझे गले लगाया और कहा कि ये परफेक्ट थी. फिल्म में कुछ असहज कर देने वाले पल हैं लेकिन ये एक ईमानदार कहानी है.
‘फेमस’ में हनी सिंह ने अपने करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़े पहलुओं पर बात की. उनके करियर के बड़े विवादों को भी यहां जगह दी गई. ये डाक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.
वीडियो: शाहरुख खान ने हनी सिंह को थप्पड़ मारा था? उन्होंने सच्चाई बताई है