Amar Singh Chamkila बायोपिक के बाद Imtiaz Ali नई फिल्म शुरू करने जा रहे हैं. ये भी एक प्योर लव स्टोरी बताई जा रही है. पिंकविला की रिपोर्ट की मानें, तो इस फिल्म में मलयामल फिल्म एक्टर Fahadh Faasil लीड रोल कर सकते हैं. अगर सबकुछ ठीक रहा, तो इसी फिल्म से फहाद अपना हिंदी सिनेमा डेब्यू करेंगे.
इम्तियाज़ अली की प्यारी सी लव स्टोरी से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करेंगे फहाद फासिल
Fahadh Faasil जल्द Rajinikath की Vettaiyan और Allu Arjun की Pushpa 2 में दिखाई देने वाले हैं. उसके बाद वो अपनी पहली हिंदी फिल्म करेंगे.

पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से छपी रिपोर्ट में बताया कि अपनी अगली फिल्म के लिए इम्तियाज़ अली, फहाद फासिल से बातचीत कर रहे हैं. पिछले कुछ महीने में दोनों के बीच कई मुलाकातें हो चुकी हैं. दोनों लोगों के बीच फिल्म और कहानी को लेकर सहमति बनती नज़र आ रही है. इम्तियाज़ की पिछली फिल्मों की ही तरह ये भी एक प्रेम कहानी होगी, जिसकी बुनावट थोड़ी अलग होगी. इम्तियाज़ ने फहाद को इसीलिए अप्रोच किया क्योंकि उन्हें लगता है कि वो इस कहानी के लिए बिल्कुल फिट हैं. फिल्म के लिए हीरोइन की तलाश चल रही है.
अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक रहा, तो इम्तियाज़ इस फिल्म की शूटिंग 2025 की पहली तिमाही में शुरू करना चाहते हैं. फिलहाल वो अपनी स्क्रिप्ट को फिनिशिंग टच देने में लगे हुए हैं. उसके बाद वो फिल्म के म्यूज़िक और प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू करेंगे. इस अनाम लव स्टोरी को 2025 के आखिर तक रिलीज़ करने की तैयारी है.
फहाद फासिल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें 5-6 साल पहले विशाल भारद्वाज ने एक हिंदी फिल्म ऑफर की थी. उन्होंने उस फिल्म में काम करने के लिए हामी भी भर दी थी. मगर बाद में विशाल ने वो फिल्म किसी दूसरे एक्टर के साथ बनाई. इस इंटरव्यू में फहाद ने इम्तियाज़ अली की भी तारीफ की थी. उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म 'मलयकुंजु' का म्यूज़िक ए.आर. रहमान कंपोज़ कर रहे थे. इम्तियाज़ की 'चमकीला' का म्यूज़िक भी उन्होंने ही बनाया था. रहमान ने ही फहाद को बताया कि इम्तियाज़ अली 'चमकीला' नाम की एक फिल्म बना रहे हैं. फहाद बताते हैं कि उन्होंने 'चमकीला' देखी, जो उन्हें बड़ी पसंद आई.
फहाद पिछली बार 'आवेशन' नाम की फिल्म में दिखलाई पड़े थे. जिसकी खूब तारीफ हुई. आने वाले दिनों में वो रजनीकांत के साथ फिल्म 'वेट्टैयन' में नज़र आने वाले हैं. जो कि 10 अक्टूबर को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. इसके बाद आएगी उनकी 'पुष्पा 2', जिसमें वो अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदन्ना के साथ दिखेंगे.
वीडियो: मोहनलाल vs फहाद फासिल पर क्या बोले सौरभ द्विवेदी?