The Lallantop

"कहीं भी मिल गया तो, न सिक्योरिटी बचा पाएगी और ना दुनिया की कोई ताकत"

Ex-WWE Wrestler Saurav Gurjar ने रणवीर को मारने की धमकी दी है.

post-main-image
रणवीर इलाहाबादिया के कॉमेंट की बहुत आलोचना हो रही है.

India's Got Latent शो पर Ranveer Allahbadia के विवादित टिप्पणी करने के बाद मामला बढ़ता ही जा रहा है. Samay Raina के इस शो को लेकर इतना बवाल हुआ कि शो के सारे एपिसोड्स यू-ट्यूब से डिलीट करने पड़े. अब रणवीर इलाहाबादिया को उनकी इसी विवादित टिप्पणी के लिए जान से मारने की धमकी मिल रही है. हाल ही में Ex-WWE Wrestler Saurav Gurjar ने रणवीर को मारने की धमकी दी है. ये तक कहा कि अगर रणवीर उन्हें कहीं दिख गए तो पूरी दुनिया भी उन्हें बचा नहीं पाएगी.

सौरव गुर्जर को संगा नाम से भी जाना जाता है. बीते दिनों उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो रणवीर इलाहाबादिया को धमकी दे रहे हैं. इस वीडियो में सौरव कहते हैं -

''रणवीर इलाहाबादिया जो है, बहुत पॉपुलर है. पॉडकास्ट करता है. मैंने भी इसका पॉडकास्ट देखा है. लेकिन इसने जिस तरह की भाषा का प्रयोग हाल ही में किया है वो माफी के काबिल नहीं. अगर आज हमने इस तरह की भाषा के प्रयोग पर एक्शन नहीं लिया तो ये और इसके बाद भी लोग इसी प्रकार के गंदे शब्दों का प्रयोग करते रहेंगे. अगर हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को बचाना है, अपने धर्म को अपने सिस्टम को अपने माहौल को बचाना है, तो ऐसे लोगों पर एक्शन लेना ही होगा. ताकि आगे कोई ऐसा करने का सोचे भी नहीं.''

सौरव ने आगे कहा,

''फ्रीडम ऑफ स्पीच का मतलब ये नहीं कि तुम कुछ भी बकवास करते जाओ. मेरा निवेदन है महाराष्ट्र सरकार से, केन्द्र सरकार से. जिसने भी ये सुना है कि रणवीर ने कितने गंदे शब्दों का प्रयोग किया है.मुझे तो ये समझ नहीं आ रहा है कि ये अपने मां-बाप से नज़रें कैसे मिलाएगा. मुझे इतना गुस्सा है ना कि मैं बता दूं आपको, मैं इस प्रकार के शब्दों का उपयोग नहीं करता लेकिन कहीं भी मुंबई में , किसी पार्टी में या किसी शो में अगर मेरी मुलाकात इस व्यक्ति से सीधा हो गई ना तो इसको ना तो इसकी सिक्योरिटी बचा पाएगी और ना कोई दुनिया की ताकत.''

सौरव ने कहा,

''इतना बेशर्म आदमी. शर्म कर थोड़ी सी यार. एक्शन हमें लेना होगा. चाहे ये माफी मांगे चाहे जो करे. मैं हाथ जोड़कर सभी से कह रहा हूं कि इसके खिलाफ एक्शन लेना होगा. अगर हमें अपना फ्यूचर बचाना है तो इसे सज़ा देनी होगी.''

रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ देश भर में कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है. कड़ी आलोचनाओं का सामना कर रहे यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उनके मां-बाप को भी लोग मारने की धमकी दे रहे हैं. अपने पोस्ट में रणवीर ने लिखा,

''मैं देख रहा हूं कि लोगों की तरफ से मौत की धमकियां मिल रही हैं, जो कह रहे हैं कि वे मुझे मारना चाहते हैं और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. लोग मरीज़ बनकर मेरी मां के क्लिनिक में घुस आए हैं. मैं डरा हुआ महसूस कर रहा हूं और मुझे नहीं पता कि क्या करना है.''

इस नोट में उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें जान से मारने और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी मिल रही है. उन्होंने यह भी कहा है कि वो कहीं नहीं जा रहे हैं, और जांच में पूरा सहयोग करेंगे. वहीं महाराष्ट्र साइबर सेल ने विवादित कॉमेंट मामले में रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना समेत 40 से ज्यादा लोगों को समन भेजा है.  असम पुलिस ने भी रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है.

वीडियो: रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना विवाद को यूट्यूबर ध्रुव राठी ने बताया एजेंडा