The Lallantop

'आवारापन 2' और 'जन्नत 3' कब आएंगी, इमरान हाशमी ने सब बता दिया!

Emraan Hashmi ने Shah Rukh Khan के शो Bard of Blood की कहानी भी सुनाई. कैसे अप्रूव होने के बाद भी वो शो कभी नहीं बना.

post-main-image
इमरान ने बताया कि 'आशिकी 2' पहले उन्हें ऑफर हुई थी.

हाल ही में Emraan Hashmi की सीरीज़ Showtime रिलीज़ हुई है. उसी के प्रमोशन के सिलसिले में इमरान ‘द लल्लनटॉप’ के प्रोग्राम बैठकी में बतौर गेस्ट आए थे. इमरान ने अपने शुरुआती करियर, ज़िंदगी, कॉलेज, अपनी पसंदीदा फिल्मों पर बात की. बातचीत के दौरान इमरान से पूछा गया कि ‘आवारापन’ और ‘जन्नत’ जैसी फिल्मों के सीक्वल कब आएंगे. बता दें कि ‘जन्नत’ का दूसरा पार्ट 2012 में रिलीज़ हुआ था. इस सवाल पर इमरान का कहना था,    

'जन्नत' का सीक्वल आ चुका है. लोग चाहते हैं कि अब 'जन्नत 3' आए. तो उसके लिए मैं भी इंतज़ार कर रहा हूं. मुझे 'आवारापन 2' का भी इंतज़ार है. बातें चल रही हैं लेकिन हम लोग एक स्क्रिप्ट पर सहमत नहीं हो पाए हैं. मेरा मानना है कि अगर आपकी स्क्रिप्ट अच्छी नहीं होगी ना जो फैन्स हमसे नाराज़ हैं, और जल्दबाज़ी में हमने उन्हें सीक्वल के नाम पर ऐसे ही फिल्म बनाकर दे दी तो हमारी और भी बैंड बजेगी. वो और भी नाराज़ हो जाएंगे. हम उस पर काम कर रहे हैं. आने वाले समय में कुछ हो. मैं चाहता था कि 'बर्ड ऑफ ब्लड' का दूसरा सीज़न आए. दूसरा सीज़न सैंक्शन भी हो गया था लेकिन हम स्क्रिप्ट क्रैक नहीं कर पाए.      

इसी बातचीत में इमरान ने बताया कि ‘आशिकी 2’ पहले उन्हें ऑफर की गई थी. लेकिन उन्होंने मना कर दिया. उनका मानना था कि ‘आशिकी’ फ्रैंचाइज़ में हमेशा नए चेहरे ही होने चाहिए. बाद में उस फिल्म के लिए आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर को साइन किया गया. बाकी इमरान की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो OG नाम की तेलुगु फिल्म में नज़र आएंगे. पवन कल्याण फिल्म के हीरो और इमरान विलन बने हैं. उसके अलावा उन्होंने ‘ग्राउंड ज़ीरो’ नाम की फिल्म की शूटिंग भी पूरी की है. 
 

वीडियो: बैठकी: इमरान हाशमी ने फिल्मों में इंटीमेट सीन्स, ऐश्वर्या राय, सलमान खान और शाहरुख खान पर क्या खुलासे किए?