Emraan Hashmi फिलहाल अपनी फिल्म Ground Zero के प्रोमोशन में व्यस्त हैं. ये फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में लग चुकी है. ऐसे ही एक प्रमोशनल इंटरव्यू में इमरान ने Salman Khan की Tiger 3 में अपने रोल पर बात की है. इस फिल्म में इमरान ने आतिश रहमान नाम के खतरनाक विलन का रोल किया था. मगर रोल को वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला, जिसकी उम्मीद की जा रही थी. ऐसे में इमरान ने साफ कर दिया है कि वो ‘टाइगर 3’ जैसे रोल्स आगे नहीं करेंगे.
सलमान खान की टाइगर 3 जैसा रोल दोबारा कभी नहीं करूंगा- इमरान हाशमी
Emraan Hashmi ने Salman Khan की Tiger 3 में विलेन का रोल किया था. उन्हें ये किरदार बहुत पसंद था. मगर वो आगे ऐसे रोल्स नहीं करना चाहते.
.webp?width=360)
‘टाइगर’ फ्रैंचाइज़ की पिछली दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था. मगर तीसरी किश्त दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी. सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी के साथ इमरान हाशमी को फिल्म में सरप्राइज़ पैकेज के तौर पर रख गया था. जैसे ‘पठान’ में जॉन अब्राहम का किरदार था. जिम के रोल में जॉन की तारीफ हुई. मगर इमरान के निभाए आतिश रहमान के किरदार को कमज़ोर माना गया. साथ ही इमरान नहीं चाहते कि वो नेगेटिव रोल्स में टाइपकास्ट हो जाएं. क्योंकि इससे पहले उन्हें अपनी ’सीरियल किसर' की इमेज से पीछा छुड़ाने में भी काफी वक्त लग गया था.
'ग्राउंड ज़ीरो' के प्रमोशनल इवेंट में इस बाबत बात करते हुए इमरान ने कहा,
“मुझे ‘टाइगर 3’ का किरदार बहुत पसंद था. ये एक आम विलन नहीं था. इसकी अपनी बैकस्टोरी थी. लेकिन अब मैंने फैसला लिया है कि ऐसे रोल्स ज़्यादा नहीं करूंगा.”
इमरान ने ये भी बताया कि अब वो अपनी फिल्मों को लेकर थोड़े सेलेक्टिव हो गए हैं. उन्होंने कहा,
"मुझे पता है कि एक एक्टर होने के नाते लोग मुझसे बार-बार पूछते हैं- तुम 2019 से पहले जितनी फिल्में करते थे, उतनी अब क्यों नहीं कर रहे हो? लेकिन लोगों को ये समझना चाहिए कि आपको कहानियों की नरेशन में बैठना पड़ता है. जो कुछ भी सामने आ रहा है, उसे सुनना पड़ता है. मैं किसी का अपमान नहीं कर रहा हूं. बात बस इतनी है कि लोग अब तक उस सिंगल स्क्रीन वाले दौर से बाहर नहीं आ पाए हैं. अगर इसे अन्य शब्दों में कहें, तो जब मल्टीप्लेक्स आए, तो लोगों ने एक खास तरह की वेस्टर्न सोच को बढ़ावा देना शुरू कर दिया."
इमरान के अनुसार आज कल की कहानियां पहले जैसी नहीं होती हैं. इसलिए लोग उनसे कनेक्ट भी नहीं कर पाते. बकौल इमरान,
"एक बात तो तय है कि अगर कोई फिल्म किसी भी लेवल पर कनेक्शन नहीं बना पाती, तो वो डिज़ास्टर साबित होती है. कई बार कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल हो जाती हैं. भले ही वो अच्छी हों. लेकिन कम से कम नीयत ये होनी चाहिए कि फिल्म ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचे. इसे समझना ज़रूरी है. यही बात मेरे दिमाग में तब भी होती है, जब मैं कोई स्क्रिप्ट सुनता हूं या किसी फिल्म को फाइनल करता हूं."
इमरान हाशमी अब अपने करियर को लेकर गंभीर हो गए हैं. वो गिनी-चुनी फिल्मों में ही काम करना चाहते हैं. ऐसी फिल्में, जिससे वो कनेक्टेड फील कर सकें. 'ग्राउंड जीरो' फिल्म भी उनकी इसी सोच का ही नतीजा है. इमरान फिल्म में BSF कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे के रोल में हैं. असल घटनाओं से प्रेरित इस फिल्म को तेजस देओस्कर ने डायरेक्ट किया था. इमरान के अलावा सई ताम्हणकर और ज़ोया हुसैन भी इसमें अहम किरदार में नज़र आ रही हैं. हाल ही में ‘ग्राउंड जीरो’ का श्रीनगर में एक रेड-कार्पेट प्रीमियर हुआ था. ये पिछले 38 सालों में पहला मौका था, जब किसी फिल्म को प्रीमियर कश्मीर में रखा गया.
वीडियो: बैठकी: इमरान हाशमी ने फिल्मों में इंटीमेट सीन्स, ऐश्वर्या राय, सलमान खान और शाहरुख खान पर क्या खुलासे किए?