The Lallantop

"शाहरुख की बर्थडे पार्टी में 12 बजे निकल आया था" - इमरान हाशमी

इमरान हाशमी ने बताया कि उन्हें फिल्म पार्टियां पसंद नहीं है. वो सिगरेट, शराब नहीं पीते. इसलिए ऐसी पार्टियों में नहीं जाते.

post-main-image
इमरान ने अपने बेटे की कैंसर स्ट्रगल पर किताब लिखी थी. शाहरुख और वो उसी किताब के साथ नज़र आ रहे हैं.

Tiger 3 में Emraan Hashmi के नेगेटिव किरदार को पॉज़िटिव रिसेप्शन मिला. फिल्म से पहले मेकर्स ने उन्हें परदे के पीछे छिपा रखा था. ‘टाइगर 3’ की रिलीज़ के बाद इमरान अब खुलकर इंटरव्यूज़ दे रहे हैं. ऐसे ही एक हालिया इंटरव्यू में शाहरुख और सलमान खान पर बात की. में इमरान से पूछा गया कि उनकी आखिरी बॉलीवुड पार्टी कौन सी थी. इमरान ने बताया कि वो शाहरुख के जन्मदिन की पार्टी में गए थे. होस्ट ने पूछा कि क्या आपको मज़ा आया. इस पर इमरान उनसे फन यानी मज़े की परिभाषा पूछते हैं. आगे जोड़ते हैं,

मैं 12 बजे से ज़्यादा नहीं रुका क्योंकि मैं सुबह 6:30-7 बजे उठने वाला आदमी हूं. मेरा स्लीपिंग पैटर्न अलग है. शूटिंग के वक्त सलमान मुझसे कहते थे कि आओ थोड़ी देर बैठते हैं. और मैं सिर्फ 10:30 बजे तक ही बैठ पाता था. मुझे कोई शिकायत नहीं. बल्कि मुझे ये पसंद है. मेरी लाइफ में अनुशासन आ गया है. 

इमरान ने आगे कहा कि उन्हें फिल्म पार्टियां पसंद नहीं. वो शराब और सिगरेट नहीं पीते. ना ही उन्हें इधर-उधर की बातें करना पसंद है. इसलिए वो फिल्म पार्टियों में नहीं जाते. उसी इंटरव्यू में इमरान से सलमान के बारे में भी पूछा गया. ‘टाइगर 3’ के ज़रिए पहली बार इमरान और सलमान ने साथ काम किया है. इमरान से पूछा गया कि एक एक्टर के तौर पर सलमान की इवोल्यूशन कैसी रही है. इमरान का कहना था,

मैं उनकी फिल्मों को देखते हुए बड़ा हुआ हूं. आप फिल्म के फर्स्ट हाफ में उनके किरदार की वल्नरेबिलिटी देखते हैं, किस तरह वो स्क्रीन पर रोते हैं. मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत लंबा रास्ता तय किया है. वो अद्भुत व्यक्तित्व वाले इंसान हैं. कई बार आपको एफर्ट डालने की ज़रूरत नहीं पड़ती. वो एफर्टलेस हैं और जानते हैं कि क्या चलने वाला है. कई बार आप उनको सेट पर सीन शूट करते हुए देखते हैं और सोचते हैं कि ये कैज़ुअल तरीके से काम कर रहे हैं. लेकिन मॉनिटर पर देखने पर पता चलता है कि उन्होंने सब कुछ सही किया है. ये उनकी मेहनत और सालों के अनुभव का गवाह है. उनके साथ काम करके बहुत मज़ा आया. मैं सलमान के साथ काम करने में बहुत सहज महसूस करता हूं. 

इमरान ने आगे कहा कि वो और सलमान भले ही ज़्यादा नहीं मिलते. लेकिन उनसे बात करने पर महसूस होता है कि आप किसी दोस्त से बात कर रहे हों. बता दें कि ‘टाइगर 3’ में इमरान ने आतिश रहमान नाम का कैरेक्टर निभाया. वो बेसिकली कहानी का विलन था. फिल्म की रिलीज़ से पहले इमरान की कास्टिंग को गुप्त रखा गया था. इमरान ने इसकी वजह बताते हुए कहा था कि मेकर्स ट्रेलर के ज़रिए ही उनके कैरेक्टर का फर्स्ट लुक रिलीज़ करना चाहते थे.        
 

वीडियो: 'टाइगर 3' में सलमान खान के सामने विलन बने इमरान हाशमी के किरदार को सीक्रेट क्यों रखा गया