The Lallantop

शाहरुख खान की 'डंकी' में काम करने वाले वो 10 एक्टर्स, जो टीज़र में नहीं दिखाई दिए

इनमें से एक हिंदी फिल्मों के लेजेंड हैं, एक टीवी के बड़े स्टार और एक पंजाबी फिल्मों के धुआंधार कॉमेडियन.

post-main-image
'डंकी' के सीन्स में शाहरुख खान. उनके अलावा उन एक्टर्स की तस्वीरें जो फिल्म में नज़र आने वाले हैं.

Shahrukh Khan की Dunki का पहला टीज़र आया है. इसे Dunki Drop 1 बुलाया जा रहा है. क्योंकि एक दूसरा टीज़र भी आना है. इस टीज़र को लेकर पब्लिक का रिएक्शन पॉज़िटिव आ रहा है. कुछ लोग फिल्म की बुनियादी कहानी पता चलने की भी बात कह रहे हैं. ये पहला मौका है, जब Rajkumar Hirani की पिक्चर में शाहरुख खान काम कर रहे हैं. इसके अलावा टीज़र में जो एक्टर्स दिखे, उनके बारे में आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं. अब हम बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में, जो 'डंकी' का हिस्सा तो हैं, मगर टीज़र में नहीं दिखे.

1) धर्मेंद्र

ये पहला मौका होगा, जब शाहरुख खान और धर्मेंद्र किसी फिल्म में साथ काम करेंगे. हालांकि इससे पहले दोनों लोग 'ओम शांति ओम' के गाने 'दीवानगी' में साथ दिख चुके हैं. बताया जा रहा है कि 'डंकी' में धर्मेंद्र, शाहरुख के किरदार हार्डी के पिता का रोल कर रहे हैं. इन दोनों के बीच एक सीक्वेंस है, जो फिल्म का सबसे भावुक करने वाला सीन बताया जा रहा है. धर्मेंद्र 'डंकी' के पहले टीज़र में कहीं नज़र नहीं आते. हो सकता है उन्हें दूसरे टीज़र में जगह दी जाए. या पूरी तरह से फिल्म के लिए बचाकर रखा जाए.  

2) सतीश शाह

सतीश शाह और शाहरुख खान 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'कल हो न हो', 'चलते चलते' और 'मैं हूं ना' समेत कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. 'डंकी' में ये दोनों फिर से साथ दिखेंगे. हिरानी की इस फिल्म में सतीश एक लंदन बेस्ड वकील का रोल कर रहे हैं. एक ऐसा वकील, जो इल्लीगल इमिग्रेंट्स के केस लड़ता है. शाहरुख खुद इस फिल्म में एक इल्लीगल माइग्रेंट का रोल कर रहे हैं. इसी वजह से दोनों के रास्ते टकराते हैं.

satish shah, shahrukh khan,
'मैं हूं ना' के एक सीन में शाहरुख और सतीश.

3) रोहिताश्व गौड़

'भाभी जी घर पर हैं' फेम एक्टर रोहिताश्व गौड़ भी 'डंकी' में काम कर रहे हैं. इन्होंने हिरानी की 'मुन्नाभाई' सीरीज़ में नारियल पानी बेचने वाले का रोल किया था. वहीं 'पीके' में ये पुलिसवाले बने थे. 'डंकी' की शूटिंग रोहिताश्व ने 2022 में मई के आखिरी हफ्ते में शुरू की थी. हालांकि फिल्म में इनके रोल के बारे में अब तक कुछ पता नहीं चल सका है.

rohitash gaur, pk, dunki,
‘पीके’ में कॉन्सटेबल पांडे के रोल में रोहिताश्व रौड़.

4) देवेन भोजानी

पॉपुलर टीवी शो 'चला मुसद्दी ऑफिस ऑफिस' और 'अग्निपथ' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुके एक्टर देवेन भोजानी भी 'डंकी' का हिस्सा हैं. शाहरुख की इस फिल्म में देवेन एक ज़रूरी किरदार निभा रहे हैं. उनके हिस्से की शूटिंग बुडापेस्ट और मुंबई में हुई है. हालांकि उनका रोल क्या होगा, ये अभी नहीं बताया गया है.

deven bhojani,
देवेन भोजानी एक्टर के साथ-साथ फिल्ममेकर भी हैं.

5) दिव्या दत्ता

दिव्या दत्ता भी 'डंकी' की कास्ट का हिस्सा बताई जा रही हैं. शाहरुख के सुझाव पर दिव्या को 'दिल से' में कास्ट किया जाना था. मगर डायरेक्टर मणिरत्नम को लगा कि उनकी शक्ल फिल्म की हीरोइन मनीषा कोईराला से मिलती-जुलती है. इसलिए उन्हें फिल्म में नहीं लिया गया. वो रोल प्रीति ज़िंटा के खाते में चला गया. हालांकि बाद में शाहरुख, प्रीति और दिव्या ने एक ही फिल्म में साथ काम किया. वो है यश चोपड़ा की 'वीर ज़ारा'. अब शाहरुख और दिव्या 'डंकी' में साथ दिखेंगे. दिव्या के रोल के बारे में कुछ नहीं बताया गया. 

6) गुरप्रीत गुग्गी

पंजाबी फिल्मों के दिग्गज कॉमेडियन ग्ररप्रीत गुग्गी भी 'डंकी' में काम कर रहे हैं. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि राजकुमार हिरानी ने खुद उन्हें ये रोल ऑफर किया. राजू ने गुग्गी से ये भी कहा कि ये छोटा मगर ज़रूरी रोल है. और राजू चाहते हैं कि ये रोल गुरप्रीत ही करें. गुरप्रीत गुग्गी फिल्म में कैमियो कर रहे हैं.  

7) राहुल कुमार

एक्टर राहुल कुमार भी 'डंकी' में काम कर रहे हैं. वो राजकुमार हिरानी की '3 इडियट्स' में मिली-मीटर बने थे. इससे पहले राहुल 'ओमकारा' और 'द ब्लू अम्ब्रेला' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.  

इनके अलावा मनमीत सिंह, सम्राट सोनी और निखिल रत्नपारखी भी 'डंकी' में काम कर रहे हैं. 'डंकी' क्रिसमस 2023 पर रिलीज़ हो रही है. इंडिया में फिल्म की रिलीज़ की तारीख अभी तक नहीं बताई गई है. 

वीडियो: शाहरुख खान का 'डंकी' टीजर देख लल्लनटॉप टीम वालों ने क्या-क्या बोला?