The Lallantop
Logo

'Dunki' Movie Review: राजू हीरानी का प्रोवोकेटिव पॉटी ह्यूमर और शाहरुख का अभिनय संघर्ष

'Dunki' Movie Review: Rajkumar Hirani की इस फिल्म का उपयुक्त नाम "डंकी" नहीं है, इसे "4 इडियट्स" कहना चाहिए था. क्यों? क्योंकि ये उसी थीम की लगती है और बहुत जगहों पर "3 इडियट्स" की स्टोरीलाइन्स/फॉर्मूला इस्तेमाल करती है.

Shah Rukh Khan ने संभवतः एक समय में Rajkumar Hirani की डेब्यू फिल्म "मुन्नाभाई एमबीबीएस" में चाव नहीं दिखाया था. जो लोग समझते हैं कि ये एक missed opportunity थी, उनके लिए Dunki एक मस्ट वॉच है. देखें और जानें कि इन दोनों का साथ आना कैसा रहा (Dunki Movie Review). विस्तृत Review के लिए वीडियो देखें.