Shahrukh Khan की Dunki का प्रमोशनल चालू हो चुका है. क्योंकि पिक्चर की रिलीज़ में महीने दिन से भी कम समय का वक्त बचा है. इसी बीच खबर आ रही है कि 'डंकी' पिछले 6 सालों में शाहरुख खान की सबसे सस्ती फिल्म है. और इन्फ्लेशन को एडजस्ट करके देखें, तो Rab Ne Bana Di Jodi के बाद उनकी सबसे कम बजट वाली फिल्म है. Rajkumar Hirani ने इस फिल्म को मात्र 85 करोड़ रुपए के बजट में बनाया है. हालांकि फिल्म की रिलीज़ से ठीक पहले बजट को लेकर खबरें बनवाना पीआर एक्टिविटी जैसा लग रहा है.
'डंकी' पिछले 6 सालों में शाहरुख खान की सबसे सस्ती फिल्म
Dunki के इस बजट में Shahrukh Khan, Rajkumar Hirani और अन्य एक्टर्स की फीस शामिल नहीं है.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'डंकी' का प्रोडक्शन कॉस्ट है 85 करोड़ रुपए. प्रिंट एंड एटवर्टिज़मेंट को मिलाकर टोटल बजट है 120 करोड़ रुपए. मगर इसमें फिल्म में काम करने वाले एक्टर्स की फीस शामिल नहीं है. इस फिल्म को शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. इसलिए ये लोग प्रॉफिट शेयर करेंगे. बजट के लिहाज से 'डंकी' पिछले 6 सालों में शाहरुख खान की सबसे सस्ती फिल्म है. 2017 से लेकर अब तक आईं शाहरुख खान की फिल्मों का बजट आप नीचे जान सकते हैं-
1) जवान- 300 करोड़ रुपए से ऊपर
2) पठान- 240 करोड़ रुपए
3) ज़ीरो- 200 करोड़ रुपए
4) जब हैरी मेट सेजल- 90 करोड़ रुपए
5) रईस- 90 करोड़ रुपए
शाहरुख खान ने 'जवान' की शूटिंग के बीच में 'डंकी' का शूट पूरा किया. एक शेड्यूल से दूसरे शेड्यूल के बीच वाले ब्रेक में हिरानी फिल्म की एडिटिंग भी कर लेते थे. इस प्रोसेस के तहत उन्होंने 75 दिनों में 'डंकी' की शूटिंग पूरी कर दी. इसमें से शाहरुख खान को 60 दिनों की शूटिंग करनी पड़ी. 'जवान' में व्यस्तता की वजह से शाहरुख मुंबई छोड़कर नहीं जा सकते थे. इसलिए 'डंकी' की कहानी पंजाब में सेट होने के बावजूद फिल्म का सेट मुंबई में बनाया गया. कुछ हिस्सों की शूटिंग मुंबई से थोड़ी दूर वाई में भी की गई.
बताया जा रहा है कि इसी के साथ ‘डंकी’ रिलीज़ से पहले ही प्रॉफिट में जा चुकी है. क्योंकि फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स ‘जवान’ की प्राइस के आसपास ही बिके हैं. ‘जवान’ के राइट्स नेटफ्लिक्स ने 200 से 250 करोड़ रुपए के बीच की कीमत पर खरीदे थे. ख़ैर, अब तक 'डंकी' के दो प्रमोशनल मटीरियल बाहर आ चुके हैं. इन्हें ड्रॉप बुलाया जा रहा है. पहला ड्रॉप फिल्म का टीज़र था. दूसरा ड्रॉप फिल्म का पहला गाना था, जिसका नाम है 'लुट पुट गया'. बताया जा रहा है कि ट्रेलर से पहले मेकर्स दो ड्रॉप और लाने वाले हैं.
'डंकी' में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, विकी कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर, बोमन ईरानी और धर्मेंद्र जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. 'डंकी' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.