Day drinker से फिल्मों में वापसी करेंगे Johnny Depp, King में Shahrukh Khan वर्सेज़ Dulquer Salmaan, ABCD के तीसरे पार्ट पर काम शुरू. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
'किंग' में शाहरुख खान वर्सेज़ दुलकर सलमान!
खबरें हैं कि इस रोल के लिए अर्जुन दास और विजय देवरकोंडा से भी बात चल रही थी.

कई सालों बाद जॉनी डेप फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. लायंसगेट ने डेप की नई फिल्म 'डे ड्रिंकर' से उनकी फोटो शेयर की है. फिल्म को मार्क वेब डायरेक्ट कर रहे हैं. जॉनी डेप के साथ फिल्म में पेनेलोपे क्रूज़ भी नज़र आएंगी.
2. रिलीज़ हुआ 'अनदर सिंपल फेवर' का ट्रेलरब्लेक लाइवली और एना केंड्रिक की फिल्म 'अनदर सिंपल फेवर' का ट्रेलर आ गया है. ये 2018 में आई फिल्म 'ए सिंपल फेवर' का सीक्वल है. इस बार भी मर्डर और धोखा कहानी का हिस्सा होंगे. फिल्म को पॉल फिग ने डायरेक्ट किया है. ये 1 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी.
सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की फिल्म 'ज्वेल थीफ' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म में सैफ अली खान रेहान रॉय के किरदार में हैं, जो एक चोर है. जयदीप अहलावत बने हैं माफिया बॉस. जो सैफ के किरदार को 500 करोड़ रुपये चोरी करने के लिए हायर करता है. फिल्म को कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने डायरेक्ट किया है. ये 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.
4. ABCD के तीसरे पार्ट पर काम शुरूइंडिया टुडे ने सोर्स के हवाले से अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि रेमो डिसूज़ा ने ABCD 3 पर काम शुरू कर दिया है. ये फिल्म अभी डेवलपमेंट स्टेज में है. मेकर्स इस फिल्म को एक फ्रेश कहानी के साथ बनाना चाह रहे हैं. फिल्म की कास्ट को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं आई है.
5. शिवाकार्तिकेयन की 'मद्रासी' की रिलीज़ डेट आईशिवकार्तिकेयन की फिल्म 'मद्रासी' की रिलीज़ डेट आ गई है. ये 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. नए पोस्टर में शिवाकार्तिकेयन रगेड लुक में नज़र आ रहे हैं. फिल्म को 'सिकंदर' वाले डायरेक्टर ए आर मुरुगादोस ने डायरेक्ट किया है.
बीते दिनों खबर आई थी कि अभिषेक बच्चन शाहरुख़ खान की 'किंग' के विलेन होंगे. अब सोशल मीडिया पर खबरें चल रही हैं कि दुलकर सलमान भी इस फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं. अभिषेक बच्चन के साथ वो भी फिल्म के विलेन होंगे. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस रोल के लिए कई एक्टर्स के बात चल रही थी. इसमें अर्जुन दास और विजय देवरकोंडा का नाम भी शामिल था. फाइनली दुलकर सलमान को इस रोल के लिए लॉक किया गया है. उनका रोल काफी क्रेज़ी और ब्रूटल होगा. हालांकि मेकर्स की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
7. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की 'कोस्टाओ' का टीज़र रिलीज़नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'कोस्टाओ' का टीज़र आ गया है. फिल्म में नवाज़ एक बहादुर कस्टम ऑफिसर के रोल में हैं. जो गोवा के सबसे बड़े स्मगलर को पकड़ने की कोशिश कर रहा है. फिल्म की कहानी ऑफिसर कोस्टाओ फ़र्नांडिस की ज़िन्दगी से इंस्पायर्ड है. इसे सेजल शाह ने डायरेक्ट किया है.
8. 'बंटी और बबली' के डायरेक्टर की फिल्म में अहान'बॉर्डर 2' के बाद अहान शेट्टी ने अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है. ये एक रोमांटिक फिल्म है. इसे 'बंटी और बबली' फेम डायरेक्टर शाद अली बनाने वाले हैं. फिल्म की फीमेल लीड अभी फाइनल नहीं हुई है. 2026 में 'बॉर्डर 2' की रिलीज़ के बाद अहान इस पर काम शुरू करेंगे.
9. संजय दत्त की 'भूतनी' की रिलीज़ पोस्टपोनसंजय दत्त की फिल्म 'भूतनी' पहले 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में आने वाली थी. लेकिन अब ये 1 मई को रिलीज़ होगी. मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी है. इसी दिन अजय देवगन की 'रेड 2' भी रिलीज़ हो रही है. 'भूतनी' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इसमें संजय दत्त के साथ मोनी रॉय, पलक तिवारी भी अहम रोल्स में हैं.
10. जैक एफ्रॉन के साथ फिल्म करेंगी प्रियंका चोपड़ाप्रियंका चोपड़ा ने अपनी अगली हॉलीवुड फिल्म अनाउंस कर दी है. ये एक कॉमेडी फिल्म होगी. फिल्म में उनके साथ माइकल पैन्या और जैक एफ्रॉन भी नज़र आएंगे. प्रियंका और जैक इस से पहले 'बेवॉच' में साथ काम कर चुके हैं. इस फिल्म को निकोलस स्टोलर डायरेक्ट कर रहे हैं.
11. वामशी पेडिपल्ली की अगली फिल्म में आमिर खान?कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि प्रोड्यूसर दिल राजू ने एक फिल्म के लिए आमिर खान से मुलाकात की है. अब 123 तेलुगु ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि इस फिल्म को 'वारिसु' और 'महर्षि' फेम वामशी पेडिपल्ली डायरेक्ट करने वाले हैं. आमिर को फिल्म का नरेशन पसंद आया है. खबर है कि उन्होंने फिल्म के लिए हां कर दी है.
12. राज शांडिल्य के साथ कोलैबोरेट करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रापिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने प्रोड्यूसर महावीर जैन के साथ अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है. ये एक आउट एंड आउट एंटरटेनर फिल्म होगी. इस फिल्म को राज शांडिल्य डायरेक्ट करने वाले हैं. 2025 के सितंबर से ये फिल्म फ्लोर पर जाएगी.
वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: वसीम बरेलवी ने सुनाया जौन एलिया का किस्सा, शाहरुख ने फोन कर क्यों मनाया था?