The Lallantop

अजय देवगन की 'दृश्यम 2' पहले दिन कितने पैसे कमा सकती है?

बताया जा रहा है कि पहले दिन की कमाई से 'दृश्यम 2', 'तान्हाजी' का रिकॉर्ड तोड़ देगी.

post-main-image
फिल्म 'दृश्यम 2' का एक सीन.

Ajay Devgn की Drishyam 2 रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म को लेकर उत्सुकता थी. ट्रेलर आने के बाद ठीक बज़ बन गया था. कॉलबैक वैल्यू वाला मामला था. इसलिए बड़ी ओपनिंग की उम्मीद है. ये तो क्लीयर है कि फिल्म 10 करोड़ रुपए से ऊपर खुलेगी. मगर सवाल ये था कि कितना ऊपर? तो ये आंकड़ा अभी 14 से 15.50 करोड़ रुपए के बीच बताया जा रहा है. जो कि अच्छा नंबर है. उसके आगे क्या होता है, ये फिल्म की क्वॉलिटी और वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करेगा.  

अगर 'दृश्यम 2' 14 करोड़ रुपए की ओपनिंग लेती है, तो वो 'तान्हाजी' का रिकॉर्ड तोड़ देगी. ओम राउत डायरेक्टेड 'तान्हाजी' ने पहले दिन 13.15 करोड़ रुपए कमाए थे. ऐसा करने के साथ 'दृश्यम 2' अजय के करियर की दूसरी सबसे बड़ी नॉन-होलीडे ओपनिंग बन जाएगी. नॉन-होलीडे यानी फिल्म का उस समय रिलीज़ होना, जब किसी त्योहार की छुट्टी न हो. अजय की सबसे बड़ी नॉन-होलीडे ओपनर है 'टोटल धमाल'. इस फिल्म पहले दिन 16 करोड़ रुपए कमाए थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार की दोपहर तक 'दृश्यम 2' की 1.25 लाख टिकटें बिक चुकी थीं. यानी अडवांस बुकिंग से फिल्म ने 3 करोड़ रुपए कमाए. सिनेमा बिज़नेस के जानकार लोगों का मानना है 'दृश्यम 2' पहले वीकेंड पर 50 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लेगी. जो कि हेल्दी कलेक्शन होगा. इस साल अजय देवगन की दो फिल्में आ चुकी हैं. 'रनवे 34' और 'थैंक गॉड'. दोनों ही फिल्में नहीं चलीं. मगर 'दृश्यम 2' श्योर शॉट हिट मानी जा रही है. ऐसा इसलिए है क्योंकि ओरिजिनल मलयालम फिल्म 'दृश्यम 2' का हिंदी डब वर्ज़न नहीं रिलीज़ किया गया. जिससे हिंदी भाषी क्षेत्रों में अब भी फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर कुतूहल है. मेकर्स फिल्म के मजबूत कॉलबैक वैल्यू को भी खूब भुना रहे हैं. 2 अक्टूबर को फिल्म के टिकट पर भारी छूट दी गई. क्योंकि इस फ्रैंचाइज़ में 2 अक्टूबर बड़ी ज़रूरी तारीख है.

'दृश्यम 2' में अजय देवगन, श्रिया सरन, तबू, अक्षय खन्ना, रजित कपूर और इशिता दत्ता जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है अभिषेक पाठक ने. 'दृश्यम 2' 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है.  

वीडियो देखें: फिल्म रिव्यू- दृश्यम 2