Ranveer Singh के साथ Don 3 अनाउंस की गई. Farhan Akhtar ने इसे नए युग की शुरुआत बताते हुए टीज़र लॉन्च किया. मगर Shahrukh Khan के फैन्स को मामला नहीं जमा. इन्होंने ट्रेंड करवाया No Shahrukh No Don. फिल्म के टीज़र को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं आई हैं. लोगों का मानना है कि ये कमज़ोर टीज़र है. और रणवीर डॉन के किरदार में नहीं जंच रहे. अब शाहरुख के फैन पेज इंटरनेट पर 'डॉन 3' के टीज़र का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं. इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि फरहान अख्तर या उनके प्रोडक्शन ने यूट्यूब से नेगेटिव कमेंट्स डिलीट करवाए हैं.
'डॉन 3' की आलोचना से बचने के लिए डिलीट करवाए गए टीज़र के कमेंट्स?
शाहरुख खान फैन्स के हाथों ट्रोलिंग के बाद सोशल मीडिया पर 'डॉन 3' के टीज़र वीडियो की दो फोटोज़ चल रही हैं. जिनके कमेंट्स की संख्या में झोल लग रहा है.
ट्विटर पर दो फोटोज़ चल रही हैं. जो 'डॉन 3' टीज़र के वीडियो डिटेल्स दिखा रही हैं.
# पहली फोटो में व्यूज़ हैं 51 लाख व्यूज़ हैं. 98 हज़ार लाइक्स. डिसलाइक्स की संख्या 1 लाख पार. तब तक इस वीडियो पर 37 हज़ार कमेंट्स आ चुके थे.
# दूसरी फोटो में व्यूज़ हैं 60.77 लाख. 1.09 लाख लाइक्स. डिसलाइक्स की संख्या बढ़कर पहुंच गई 1.21 लाख तक. और कमेंट्स की संख्या गिरकर पहुंच गई 33 हज़ार पर.
इन्हीं तस्वीरों के आधार पर लिखा जा रहा है कि आलोचना से बचने के लिए फरहान अख्तर ने कमेंट्स डिलीट करवा दिए. फरहान यहां बार-बार इसलिए फंस रहे हैं क्योंकि वो 'डॉन 3' के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर दोनों हैं. उनसे शाहरुख के फैन्स काफी नाराज़ चल रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि 'डॉन 3' बनाने का बात कितने लंबे समय से चल रही है. मगर फरहान ने हमेशा यही कहा कि स्क्रिप्ट रेडी नहीं है. मगर 'पठान' के बाद उन्होंने अचानक शाहरुख को 'डॉन 3' ऑफर कर दी. उनका कहना है कि शाहरुख हमेशा से ‘डॉन 3’ करना चाहते थे. मगर तब फरहान ने उनके साथ पिक्चर नहीं बनाई. इसी वजह से शाहरुख फैन्स फरहान से नाखुश हैं. उसी का ताप सहना पड़ रहा है रणवीर सिंह को. क्योंकि शाहरुख की जगह 'डॉन 3' में उन्हें कास्ट किया गया.
शाहरुख ने ये फिल्म ये कहकर मना कर दी कि वो अब बिग स्केल वाली एक्शन फिल्में करना चाहते हैं. जिन फिल्मों की रीच ज़्यादा हो. 'डॉन 3' उस खांचे में नहीं फिट होती. उसके बाद फरहान ने 'डॉन 3' के लिए तीन पीढ़ियों वाला आइडिया शाहरुख को सुनाया था. इसमें शाहरुख के साथ अमिताभ बच्चन और एक नई जेनरेशन के एक्टर को कास्ट किए जाने की बात थी. उसी नए एक्टर के साथ 'डॉन' फ्रैंचाइज़ को आगे रीबूट किया जाना था. मगर शाहरुख को ये आइडिया पसंद नहीं आया. उसके बाद फरहान ने रणवीर को लेकर पिक्चर अनाउंस कर दी.
तमाम क्रिटिसिज़्म के बीच रणवीर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा कि वो अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान को देखकर ही एक्टर बने हैं. दोनों की 'डॉन' देखकर बड़े हुए. अब वो खुद 'डॉन' बनने जा रहे हैं. रणवीर ने आगे लिखा कि वो 'डॉन 3' में अपने काम से अमिताभ और शाहरुख को प्राउड फील करवाना चाहते हैं.
'डॉन 3' को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रही है. फरहान अख्तर डायरेक्ट करने वाले हैं. खबरें हैं कि रणवीर के अपोज़िट फिल्म में कियारा आडवाणी को कास्ट किया जा सकता है. रणवीर, संजय लीला भंसाली की 'बैजू बावरा' से फारिग होकर 'डॉन 3' पर जुटेंगे. ये फिल्म 2025 में रिलीज़ के लिए तैयार की जा रही है.
वीडियो: फरहान अख्तर ने शाहरुख खान को डॉन 3 ऑफर की थी, मगर उन्होंने रिजेक्ट कर दी