पिछले दिनों Mirzapur की फिल्म अनाउंस हुई. बकायदा उसका अनाउंसमेंट वीडियो जारी किया गया. जिसमें Pankaj Tripathi, Ali Fazal और Divyenndu Sharma नज़र आए थे. इस प्रोमों में दिव्येंदू के किरदार 'मुन्ना भैया' को देखकर जनता लहालोट हो गई थी. अब दिव्येंदू ने खुद बताया है कि इस फिल्म की कहानी क्या होगी.
'मिर्ज़ापुर' फिल्म की कहानी क्या होगी, 'मुन्ना भैया' ने बता दिया
Divyenndu Sharma ने बताया Mirzapur Film में उनके किरदार मुन्ना भैया को कैसे वापस लाया जाएगा.
पिछले दिनों हमारे इवेंट लल्लनटॉप अड्डा पर दिव्येंदू शर्मा पहुंचे थे. जहां उन्होंने मिर्ज़ापुर के अपने किरदार और इस पर आने वाली फिल्म को लेकर बात की. 'मिर्ज़ापुर' सीरीज़ में 'मुन्ना भैया' के किरदार का निधन हो चुका है. ऐसे में फिल्म की कहानी क्या होगी, मुन्ना के किरदार को कैसे ज़िंदा किया जाएगा, जब ये सवाल दिव्येंदू से पूछा गया तो उन्होंने कहा,
''ये तो बहुत बड़ा सीक्रेट है. मैं इस बात का जवाब ज़्यादा तो नहीं दे सकता मगर ये बता सकता हूं कि कहानी थोड़ा पहले से ही स्टार्ट होती है. जो सीज़न वन और टू हमने देखा है. उसके बीच में से हम कोई एक नई गली खोजकर निकालेंगे. जहां पर ये कैरेक्टर्स ऑलरेडी मौजूद हैं. मैं आशा करता हूं कि मैंने बहुत ज़्यादा ना बताया हो.''
जब दिव्येंदू से पूछा गया कि क्या उन्हें ऐसा नहीं लगता कि मुन्ना का किरदार उनसे चिपक गया है. अब लोग उन्हें मुन्ना भैया के नाम से ही जानते हैं. इस सवाल पर दिव्येंदू बोले,
''मैं इस चीज़ को कॉम्प्लीमेंट की तरह लेता हूं कि लोग मुझे इस किरदार की वजह से जानते हैं. जैसे मेरी सबसे पहली फिल्म आई थी. 'प्यार का पंचनामा'. उसमें मेरा किरदार था लिक्विड. उस किरदार को भी लोगों ने खूब पसंद किया. तो मैं इस चीज़ का लोड नहीं लेता. मुझे ये पसंद है कि मुन्ना भैया के किरदार ने मुझे पॉपुलैरिटी दिलाई और लोग इस किरदार से मुझे याद रखते हैं.''
दिव्येंदू ने ये भी बताया कि मुन्ना भैया के किरदार की कौन सी बात उन्हें सबसे अच्छी लगती है. उन्होंने कहा,
''मुझे कभी लगा तो नहीं था कि मुन्ना भैया का किरदार इतना पॉपुलर हो जाएगा. मगर शक हमेशा से था कि इस किरदार को लोग पसंद बहुत करेंगे. ये सारा श्रेय राइटर्स को जाता है. उन्होंने उस किरदार को इतना अच्छे से गढ़ा था कि लोगों को पसंद आना था.''
दिव्येंदू ने कहा,
''एक जो अच्छी चीज़ मुझे मुन्ना के किरदार में लगी वो ये कि मुन्ना एक ऐसे परिवार से आता है जिसकी मां नहीं है. वो हमेशा ऐसा काम करता था कि उसके पिता का वैलिडेशन हो. तो एक बच्चा था जो अपने पिता की अटेंशन के लिए सारे काम करता था. वो एक चीज़ बहुत अच्छी चीज़ लगी मुझे.''
दिव्येंदू ने 'मिर्ज़ापुर 3' में ना होने पर भी बात की. कहा कि 'मिर्ज़ापुर 2' में उनका किरदार इतनी खूबसूरती के साथ पूरा किया गया कि उन्हें कुछ अधूरा नहीं लगा. बतौर एक्टर वो बिल्कुल ठीक था. मगर बतौर फैन उन्होंने खुद को तीसरे सीज़न में मिस किया. ख़ैर, सिर्फ दिव्येंदू ने ही नहीं लोगों ने दिव्येंदू के किरदार मुन्ना को बहुत ज़्यादा याद किया. अब 2026 में 'मिर्ज़ापुर' की फिल्म आएगी तो देखना होगा ये लोगों को कितनी पसंद आएगी.
वीडियो: दी सिनेमा शो: 'मिर्ज़ापुर 3' के सेट पर काम कर रहे वर्कर्स को नहीं मिली पेमेंट