Mufasa: The Lion King का तेलुगु Trailer आया, Mona Singh ने Kohrra 2 के लिए शूट शुरू किया, Salman Khan की Sikandar के शूट का 45 दिन का शेड्यूल शुरू. सिनेमा से जुड़ी ऐसी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
भारत के सबसे बड़े ठग पर 'सुपर नटवरलाल' पर तगड़ी थ्रिलर फिल्म बनने जा रही है
इस फिल्म से श्रीनाथ राजेंद्रन अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे. ये एक बायोग्राफिकल थ्रिलर ड्रामा फिल्म होगी.

एनिमेशन फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' का तेलुगु ट्रेलर आ गया है. तेलुगु ट्रेलर में मुफासा के लिए महेश बाबू ने डबिंग की है. फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए शाहरुख खान, आर्यन और अबराम ने डबिंग की है. फिल्म हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु में 20 दिसंबर को रिलीज़ होगी.
2. सीनियर एक्ट्रेस आशा शर्मा का निधनसीनियर एक्ट्रेस आशा शर्मा का 88 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने फिल्म्स और टेलीविजन में लंबे समय तक काम किया. आखिरी बार वो प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' में नज़र आई थीं. CINTAA ने अपने ऑफिशियल हैंडल से पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी.
सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन की फिल्म 'युध्रा' 20 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसे 'मॉम' फेम रवि उद्यावर ने डायरेक्ट किया है. रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है.
4. धनी राम मित्तल पर फिल्म बनाएंगे श्रीनाथ राजेंद्रनदुलकर सलमान के साथ 'कुरूप' बनाने वाले डायरेक्टर श्रीनाथ राजेंद्रन भारत के मशहूर ठग धनी राम मित्तल पर एक हिंदी फिल्म बनाने जा रहे हैं. उन्हें सुपर नटवरलाल और इंडियन चार्ल्स शोभराज के नाम से भी जाना जाता है. इस फिल्म से राजेंद्रन अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे. ये एक बायोग्राफिकल थ्रिलर ड्रामा फिल्म होगी. 2025 की शुरुआत में फिल्म फ्लोर पर जाएगी.
5. मोना सिंह ने शुरू किया 'कोहरा 2' का शूटनेटफ्लिक्स की सीरीज़ 'कोहरा' के दूसरे सीज़न का शूट शुरू हो गया है. मिड डे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, मोना सिंह भी इस सीज़न का हिस्सा होंगी. उन्होंने पंजाब में शूट शुरू कर दिया है. 'कोहरा' का दूसरा सीज़न भी रणदीप झा ही डायरेक्ट कर रहे हैं. पहले सीज़न में सुविंदर विक्की के साथ बरुण सोबती और हरलीन सेठी महत्त्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आए थे.
पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने मुंबई में 'सिकंदर' के अगले शेड्यूल का शूट शुरू कर दिया है. ये शेड्यूल लगभग 45 दिनों तक चलेगा. इस दौरान ना सिर्फ इंटेंस एक्शन सीक्वेंस शूट किये जाएंगे, बल्कि इमोशन और ड्रामा से भरे सीन्स भी शूट होंगे. बताया जा रहा है कि इस शेड्यूल के पूरा होने के बाद 15-20 दिन का एक और शूट होना है. जिसे भारत के ही किसी महल में शूट करने की तैयारी है. 'सिकंदर' को ए आर मुरुगादास डायरेक्ट कर रहे हैं.
वीडियो: श्रद्धा कपूर को सलमान खान ने फिल्म ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने क्यों रिजेक्ट कर दी?