The Lallantop

एपी ढिल्लों ने दिलजीत दोसांझ पर तंज कसा था, जवाब मिल गया

AP Dhillon ने अपने कॉन्सर्ट में कहा था कि Diljit Dosanjh उनके ऊपर भी कोई कमेंट करने से पहले सोशल मीडिया से उन्हें अनब्लॉक तो करें.

post-main-image
दिलजीत दोसांझ ने इंस्टा स्टोरी शेयर करके एपी को जवाब दिया है.

Diljit Dosanjh इन दिनों देशभर के टूर पर हैं. पिछले दिनों उनका एक कॉन्सर्ट इंदौर में था. जहां स्टेज से उन्होंने Karan Aujla और AP Dhillon को चंडीगढ़ के कॉन्सर्ट के लिए बधाई दी थी. फिर एपी ढिल्लों ने अपने कॉन्सर्ट में दिलजीत पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि दिलजीत उनके बारे में बात करने से पहले उन्हें सोशल मीडिया से अनब्लॉक तो कर दें. अब दिलजीत ने अपने इंस्टा पोस्ट से एपी को जवाब दिया है. 

दरअसल, एपी ढिल्लों ने अपने कॉन्सर्ट में ऑडियंस से बात करते हुए स्टेज से ही बताया था कि दिलजीत ने उनके कॉन्सर्ट को शाउट आउट दिया था. एपी ने कहा,

''मैं बस एक छोटी सी चीज़ कहना चाहता हूं भाई. सबसे पहले तो मुझे इंस्टाग्राम से अनब्लॉक कीजिए फिर मेरे बारे में बात कीजिए. मैं उस बारे में बात ही नहीं करना चाहता कि मार्केट में क्या हो रहा है लेकिन सबसे पहले मुझे अनब्लॉक कीजिए. मैं तीन सालों से काम कर रहा हूं. क्या आपने मुझे कभी किसी कॉन्ट्रोवर्सी से जुड़े सुना?''

अब एपी की इन बातों के बाद दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एपी ढिल्लों की प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट लेते हुए शेयर किया है. साथ ही लिखा है कि उन्होंने कभी एपी को ब्लॉक किया ही नहीं था. दिलजीत ने लिखा,

''मैंने आपको कभी ब्लॉक नहीं किया. मेरे सारे पंगे सरकार से हो सकते हैं, कलाकारों से नहीं.''

diljit dosanjh story
दिलजीत की स्टोरी

दिलजीत ने एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट पर क्या कहा था

इंदौर में हुए कॉन्सर्ट में दिलजीत ने एपी के कॉन्सर्ट के बारे में बता करते हुए कहा था,

''मेरे  और दो भाईयों ने टूर शुरू किया है. करण अजुला और एपी ढिल्लों ने. उनके लिए भी बेस् ऑफ लक. ये इंडीपेंडेंट म्यूज़िक का टाइम शुरू है. मुसीबतें तो आएंगी. जब कोई क्रांती आती है तो मुसीबत भी आती है. हम अपना काम करते जाएंगे.''

बस दिलजीत की इसी बात को एपी ने दिल से लगा लिया था. जिसके बाद उन्होंने अपने कॉन्सर्ट में दिलजीत पर बात की और अब दिलजीत ने उसका जवाब दिया है. ख़ैर, दिलजती इन दिनों अपने  Dil-Luminati India Tour पर हैं. जो 26 अक्टूबर से शुरू हुआ था और 29 दिसंबर को गुवाहाटी में खत्म होगा. हाल ही में 19 दिसंबर को उन्होंने मुंबई में परफॉर्म किया है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: दिलजीत दोसांझ ने अपने नए गाने 'डॉन' के लिए शाहरुख खान के साथ कोलैबोरेट किया है