Diljit Dosanjh इन दिनों अपने Dil-Lumanati Tour पर हैं. 15 नवंबर को उनका ये टूर हैदराबाद में हुआ. इस टूर से पहले दिलजीत को तेलंगाना सरकार ने एक नोटिस भेजा था. जिसमें लिखा था कि वो उन गानों पर परफॉर्म ना करें जिसमें ड्रग्स या शराब को प्रमोट किया जाता है. अब दिलजीत ने तेलंगाना सरकार को भरे कॉन्सर्ट में जवाब दिया है.
तेलंगाना सरकार ने नोटिस भेजा था, दिलजीत ने अब भरे कॉन्सर्ट में जवाब दिया है
Diljit Dosanjh को तेलंगाना सरकार ने नोटिस भेजकर कहा था कि Dil-Lumanati Tour हैदराबाद में वो ऐसे गानों पर परफॉर्म ना करें जो ड्रग्स या शराब को प्रमोट करता हो. अब दिलजीत की क्रिएटिविटी की लोग तारीफ कर रहे हैं.
दिलजीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये उन्हीं के कॉन्सर्ट का वीडियो हैं. जिसमें वो फैन्स से बातें करते हुए इशारे-इशारे में तेलंगाना सरकार को जवाब दे रहे हैं. दिलजीत ने इस वीडियो में कहा,
''जब दूसरे देश से आर्टिस्ट हमारे देश में परफॉर्म करने आते हैं तब उन्हें वो सब करने दिया जाता है जो वो करना चाहते हैं. लेकिन जब अपने ही देश का कोई आर्टिस्ट गाना गाता है तो लोगों को दिक्कत हो जाती है.''
दिलजीत ने कॉन्सर्ट की टिकटों को हुए विवाद को लेकर भी कहा,
''मेरी कॉन्सर्ट की टिकटें 2 मिनट के अंदर बिक गईं, इस पर भी लोगों को तकलीफ है. मैं सालों से इस मुकाम तक पहुंचने के लिए मेहनत कर रहा हूं. ये एक दिन में कमाई हुई फेम नहीं है.''
तेलंगाना सरकार से नोटिस मिलने के दिलजीत ने अपने गानों से दारू और शराब जैसे शब्द ही हटा दिए हैं. हैदराबाद कॉन्सर्ट के कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दिलजीत के दिल लुमिनाटी टूर के ऑफिशियल हैंडल से इसे शेयर किया गया है. जिसमें दिलजीत हैदराबाद में परफॉर्म करते नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में वो दिलजीत 'तैनु तेरी दारू पसंद' गाने पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं. अब चूंकि दारू या शराब जैसा वर्ल्ड दिलजीत को इस्तेमाल नहीं करना था तो उन्होंने इसकी जगह 'कोक' शब्द का इस्तेमाल किया है. यानी, 'तैनु तेरी कोक पसंद...'
दिलजीत की इस क्रिएटिविटी पर फैन्स भी बहुत खुश हैं. उल्टा वो तेलंगाना सरकार के भेजे गए नोटिस पर ही तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा,
''तेलंगाना सरकार ने सच में सोचा कि वो दिलजीत की वाइब को खत्म कर देंगे. मगर उन्हीं का मज़ाक उड़ गया. दिलजीत ने कोक की बोतल खोलकर पूरी वाइब बना दी. ये कुछ ऐसा है जैसे दिवाली पर आप पटाखे जलाने को बैन कर दें. मगर सेलिब्रेशन नहीं रुकेगा. हैदराबाद, दिलजीत को डिज़र्व ही नहीं करता. मगर बहुत अच्छा लगा ये देखकर कि कैसे दिलजीत ने बिना अपने सिग्नेचर टच को छोड़े इतना अच्छा परफॉर्म किया.''
एक ने लिखा,
''हम फैन्स ने तो दारू ही गाया.''
एक ने कहा,
''बहुत अच्छा लगा जैसे दिलजीत ने अपने गाने में इतने सुंदर तरीके से बदलाव किया.''
एक ने लिखा,
''शर्म करो यार तेलंगाना सरकार.''
एक कहा,
''जिस तरह से दिलजीत और उनकी टीम ने लास्ट मोमेंट पर गाने के लिरिक्स को इतनी खूबसूरती के साथ चेंज किया वो तारीफ के काबिल है. दिलजीत ने प्रूफ कर दिया कि वो ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम हैं.''
ख़ैर, दिलजीत का दिल लुमिनाटी टूर कई महीनों से चर्चा में रहा. पहले इसकी महंगी टिकट को लेकर. फिर दिल्ली के जवाहरलाल स्टेडियम में परफॉर्मेंस के बाद फैली हुई गंदगी को लेकर और अब तेलंगाना सरकार के भेजे नोटिस को लेकर. तेलंगाना सरकार ने नोटिस में ये भी लिखा था कि दिलजीत अपने इस टूर में किसी बच्चे को स्टेज पर ना बुलाएं. वजह थी लाउड म्यूज़िक. जिससे बच्चों के कानों को खतरा हो सकता है.
दिल लुमिनाटी टूर की बात करें तो इसका फाइनल शो 29 दिसंबर को गुवाहाटी में होगा. जिसके साथ ही दिल लुमिनाटी टूर खत्म हो जाएगा.
वीडियो: दिलजीत दोसांझ को Dil-Luminati कॉन्सर्ट के लिए मिला नोटिस, अब ये नहीं कर पाएंगे?