Diljit Dosanjh ने अपने एक शो के दौरान AP Dhillon का ज़िक्र किया था. दरअसल दिलजीत ने स्टेज से एपी के शो को शाउटआउट दिया था. उस पर फिर एपी ने जवाब दिया. उन्होंने दिलजीत के प्रति अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा कि वो पहले उन्हें अनब्लॉक करें फिर उनके बारे में बात करें. उनकी बात पर दिलजीत का भी जवाब दिया. दोनों के बीच तनाव कम नहीं हुआ था कि बादशाह ने भी दोनों से रिक्वेस्ट कर डाली. बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. वहां किसी का नाम लिए बिना लिखा,
दिलजीत और एपी ढिल्लों के झगड़े पर बोले बादशाह, "हमारी वाली गलती मत करो"
लोग Badshah की पोस्ट को Yo Yo Honey Singh के साथ हुए मनमुटाव वाली बात से जोड़ रहे हैं.
हमने जो गलती की प्लीज़ उन्हें आप मत दोहराइए. हम साथ मिलकर पूरी दुनिया जीत सकते हैं. जैसा कि कहा जाता है, “अगर आपको तेज़ दौड़ना है तो अकेले आगे बढ़िए लेकिन अगर आपको दूर तक जाना है तो साथ रहिए. एकता में ही शक्ति है.
बादशाह के इस कॉमेंट को लोग हनी सिंह वाले झगड़े से जोड़ रहे हैं. दोनों मीडिया में एक-दूसरे के बारे में बहुत कुछ कह भी चुके हैं. हाल ही में ‘ब्राउन रंग’ गाने के क्रेडिट पर लेकर भी दोनों चर्चा में थे. बादशाह का कहना था कि उन्होंने वो गाना लिखा था. वहीं हनी सिंह ने इसे नकारते हुए कहा कि ‘ब्राउन रंग’ उनका लिखा गाना था. खैर दिलजीत और एपी वाले मसले की बात करें तो इंदौर में हुए शो के दौरान दिलजीत ने एपी पर बात की थी. उन्होंने कहा था,
मेरे और दो भाईयों ने टूर शुरू किया है. करण औजला और एपी ढिल्लों ने. उनके लिए भी बेस्ट ऑफ लक. ये इंडीपेंडेंट म्यूज़िक का टाइम शुरू हुआ है. मुसीबतें तो आएंगी. जब कोई क्रांति आती है तो मुसीबत भी आती है. हम अपना काम करते जाएंगे.
इसके बाद एपी ने अपने शो के दौरान कहा था,
मैं बस एक छोटी सी चीज़ कहना चाहता हूं भाई. सबसे पहले तो मुझे इंस्टाग्राम से अनब्लॉक कीजिए फिर मेरे बारे में बात कीजिए. मैं उस बारे में बात ही नहीं करना चाहता कि मार्केट में क्या हो रहा है लेकिन सबसे पहले मुझे अनब्लॉक कीजिए. मैं तीन सालों से काम कर रहा हूं. क्या आपने मुझे कभी किसी कंट्रोवर्सी से जुड़े सुना?
एपी के इस बयान के बाद दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर एपी ढिल्लों की प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट लेते हुए शेयर किया. साथ ही लिखा कि उन्होंने कभी एपी को ब्लॉक किया ही नहीं था. दिलजीत ने लिखा,
मैंने आपको कभी ब्लॉक नहीं किया. मेरे सारे पंगे सरकार से हो सकते हैं, कलाकारों से नहीं.
एपी ढिल्लों ने इसके बाद कहा कि दिलजीत ने उन्हें ब्लॉक किया हुआ था. उन्होंने अनब्लॉक कर के ये स्क्रीनशॉट डाला है. ये खबर लिखे जाने तक दिलजीत की तरफ से इस मामले पर आगे कोई कॉमेंट नहीं आया है.
वीडियो: दिलजीत दोसांझ ने एपी ढिल्लों को ब्लॉक किया? सबूत दिए जा रहे हैं