Diljit Dosanjh. इन दिनों अपने Dil-Luminati Tour पर हैं. जिसका पिछला शो गुजरात के अहमदाबाद में हुआ. अब इसी कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दिलजीत उन लोगों से मुखातिब हैं जो बिना कॉन्सर्ट की टिकटें खरीदे, वेन्यू से कुछ दूर पर स्थित होटल की बालकनी में बैठकर फ्री में उनका कॉन्सर्ट देख रहे हैं.
दिलजीत के कॉन्सर्ट की टिकट आपने लाखों में खरीदी, इन होशियार लोगों ने पूरा शो फ्री में देख डाला
Diljit Dosanjh का Dil-Luminati Tour का पिछला शो अहमदाबाद में हुआ. जहां कुछ लोगों ने ऐसा जुगाड़ निकाला कि पूरा लाइव कॉन्सर्ट बिल्कुल मुफ्त में देख डाला.
दिलजीत के इस कॉन्सर्ट की टिकटों के लिए खूब मारा-मारी रही. लोगों ने हज़ारों-हज़ार खर्च करके इसकी टिकटों का जुगाड़ लगाया. ये उसी वक्त से चर्चा में है जब से इसकी टिकटें बिकनी शुरू हुई थी. टिकटों के दाम इतने महंगे होने के बावजूद मिनटों के अंदर सारी टिकटें बिक गईं. बाद में ये रिपोर्ट्स भी आईं कि इन टिकटों को कम दाम में खरीदकर ज़्यादा में बेचा गया. इस पर तमाम तरह के विवाद भी हुए. मगर अब अहमदाबाद के एक होटल की बालकनी से कुछ लोगों ने मुफ्त में कॉन्सर्ट देख डाला. इन लोगों को दिलजीत ने प्यार से झाड़ भी लगाई.
इस वायरल वीडियो में दिलजीत परफॉर्म करते-करते बीच में रुक गए. वेन्यू से सटे होटल की बालकनी की तरफ इशारा करके उन्होंने कहा,
''ये जो होटल की बालकनी पर सारे लोग बैठे हैं, आपका व्यू तो बहुत अच्छा है यार. ये तो होटल वाले गेम कर गए. बिना टिकट ही...हां....!''
इसके बाद उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस जारी रखी. उनके इस वीडियो पर अब तमाम तरह के रिएक्शन्स आ रहे हैं. किसी ने लिखा है कि दिलजीत को भारी नुकसान हो गया तो किसी ने लिखा दिलजीत के कॉन्सर्ट से होटल वालों की चांदी हो गई. कुछ लोगों ने ये भी कहा कि उस होटल की बुकिंग कॉन्सर्ट की टिकट से ज़्यादा की महंगी थी.
ख़ैर, कुछ लोग दिलजीत के इस सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ भी कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं. कि उनके इसी सेंस की वजह से वो आज की जनरेशन के बीच इतने पॉपुलर हो गए हैं. बीते दिनों हैदराबाद में हुए कॉन्सर्ट में उन्होंने गाने की लिरिक्स में भी बदलाव किया था. तेलंगाना सरकार की तरफ से नोटिस मिलने के बाद उन्होंने अपने गाने में दारू की जगह कोक शब्द का इस्तेमाल किया था. जिसके लिए भी उनकी बहुत तारीफ हुई थी.
वैसे दिलजीत का ये दिल लुमिनाटी टूर अभी भी चालू है. 22 नवंबर को अगला टूर लखनऊ में होगा. इसके बाद 24 नवंबर को पुणए, 30 नवंबर को कोलकाता, 06 दिसंबर को बैंगलुरू, 08 दिसंबर को इंदौर, 14 दिसंबर को चंडीगढ़ और फाइनली 29 दिसंबर को उनका आखिरी टूर गुवाहाटी में होगा.
वीडियो: दिलजीत दोसांझ को गुजरात में जारी दिल-लुमिनाटी टूर को बीच में क्यों रोकना पड़ा?