The Lallantop

'गरम मसाला' भी चुराई हुई निकली! लोग बोले - दिल टूट गया

सोशल मीडिया पर Garam Masala और साल 1965 में आई अमेरिकन फिल्म Boeing Boeing के कुछ क्लिप्स वायरल हो रहे हैं. कहा जा रहा है 'गरम मसाला' इसी फिल्म की कॉपी है.

post-main-image
अक्षय कुमार और ज़ॉन अब्राहम की फिल्म 'गरम मसाला' मीम कल्चर का हिस्सा बन गई

साल 2005 में Akshay Kumar और John Abraham की एक फिल्म आई थी. नाम था Garam Masala. Priyadarshan की कल्ट क्लासिक कॉमेडी फिल्म. इस पिक्चर का अलग ही फैन बेस है. अलग फैन फॉलोइंग. ये फिल्म ना सिर्फ हिट हुई बल्कि आजकल के मीम कल्चर का भी हिस्सा बन गई. इसके डायलॉग्स और सीन्स पर खूब मीम बने. मगर अब सोशल मीडिया पर एक हॉलीवुड फिल्म के कुछ सीन्स वायरल हो रहे हैं. जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि 'गरम मसाला' भी हॉलीवुड की रीमेक निकली.

सोशल मीडिया पर जो क्लिप वायरल हो रही है वो साल 1965 में आई अमेरिकन फिल्म Boeing Boeing की है. John Rich के डायरेक्शन में बनी Jerry Lewis और Tony Curtis स्टारर इस फिल्म की स्टोरी लाइन 'गरम मसाला' से बिल्कुल मिलती है. इसमें भी लीड एक्टर तीन अलग-अलग एयरहोस्टेज़ को अपने प्यार के झांसे में फंसाता है. इस फिल्म में घर में उसकी हाउसहेल्प होती है  Bertha. जो   उसे इस सारे गड़बड़ झाले से उसे बचाने की कोशिश करती है. कमाल की बात ये है कि ये पिक्चर भी 1960 में लिखे गए एक फ्रेंच प्ले Boeing-Boeing से प्रेरित थी.

इसी फिल्म के क्लिप और 'गरम मसाला' के क्लिप को शेयर करके लोग कह रहे हैं कि उनकी बचपन की यादें बर्बाद हो गईं. कॉमेडियन विपुल गोयल समेत कई लोगों ने कहा कि उनका एक्सपीरिएंस बेकार हो गया. विपुल ने इस वायरल क्लिप को शेयर करके लिखा,

अबे यार,

एक यूज़र ने लिखा,

इसलिए बॉलीवुड से भरोसा उठ चुका है मेरा...

reaction
सोशल मीडिया रिएक्शन.

एक ने लिखा,

इनके पास अपना कुछ ओरिजनल है ही नहीं.

एक ने कहा,

प्रियदर्शन सर का ज़्यादातर प्रोजेक्ट रीमेक या किसी ना किसी चीज़ से प्रेरित ही होता है.

reaction 1
सोशल मीडिया रिएक्शन.

हालांकि बहुत से लोगों का कहना है कि फिल्म भले ही रीमेक हो मगर अक्षय कुमार की एक्टिंग बहुत अच्छी थी. प्रियदर्शन ने अच्छा रीमेक बनाया था. वैसे 'गरम मसाला' से पहले भी Boeing-Boeing का मलयालम रीमेक बन चुका है. जिसमें मोहनलाल नज़र आए थे. इस फिल्म की स्टोरी लाइन भी बिल्कुल सेम थी. ये फिल्म साल 1985 में आई थी. इसे भी प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था. इस पिक्चर को भी लोगों ने उस वक्त खूब पसंद किया था.

ख़ैर, अमेरिकन फिल्म Boeing-Boeing की बात करें तो इसे 1995 में Quentin Tarantino Film Fest में सेलेक्ट हुई थी. कुछ दिनों से ये खबरें चल रही थीं कि अक्षय कुमार 'गरम मसाला' का सीक्वल भी बना सकते हैं. मगर इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी अब तक नहीं आई है. वैसे अक्षय अब वापिस से कॉमेडी जॉनर की तरफ मुड़ रहे हैं. तभी तो वो प्रियदर्शन के साथ 'भूत बंगला' फिल्म कर रहे हैं. इसके अलावा 'हाउसफुल 5', 'वेलकम टू द जंगल', 'स्काई फोर्स' और 'जॉली एलएलबी 3' जैसी फिल्मों में  दिखाई देने वाले हैं. 
 

वीडियो: Bhagam Bhag की सीक्वल बनाने जा रहा अक्षय कुमार