Dia Mirza. जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. इस री-रिलीज़ के दौर में उनकी फिल्म Rehnaa Hai Terre Dil Mein फिर से रिलीज़ की गई है. दीया ने अपने करियर में कई हिट और यादगार फिल्में दी हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म Tumko Na Bhool Paayenge का एक किस्सा सुनाया. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें Salman Khan ने भीड़ से बचाया था.
"बिंदिया चमके के सेट पर सलमान ने मुझे जैसे बचाया, वो मैं कभी नहीं भूलूंगी"
Dia Mirza ने बताया कि उन्हें सैकड़ों लोगों की भीड़ ने घेर लिया था. सीटी बजा रहे थे. छेड़ रहे थे. तब Salman Khan ने सबसे पहले उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा.
'तुमको ना भूल पाएंगे' फिल्म साल 2002 में आई थी. जिसेम दीया मिर्ज़ा के साथ सुष्मिता सेन भी थीं. रिसेंटली Connect Cine को दिए इंटरव्यू में दीया ने बताया,
''मैं सलमान खान की बहुत बड़ी फैन थी. मैंने वो फिल्म सिर्फ सलमान के लिए ही साइन की थी. जब हमने फिल्म की शूटिंग शुरू की तो मैं हर रोज़ बस उन्हें देखा करती थी. मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा था कि मैं सच में सलमान के साथ काम कर रही हूं. उनके साथ काम कर रही हूं जिनकी फिल्में मैं बार-बार देखा करती थी.''
दीया ने बताया कि कैसे एक बार वो और सलमान एक भीड़ के बीच फंस गए थे. मगर सलमान ने ये श्योर किया कि दीया सेफ हों. उन्होंने कहा,
''हम राजस्थान में 'बिंदिया चमके चूड़ी खनके' गाने की शूटिंग कर रहे थे. एक दिन जब हम वापस जा रहे थे तो करीब 100 लोग हमारे पीछे आ रहे थे. वो हमें फॉलो कर रहे थे. वो सभी चिल्ला रहे थे, सीटी बजा रहे थे. सिक्योरिटी के चलते सलमान और मुझे एक ही कार में पूरी सुरक्षा के साथ भेजा गया. मैं कभी नहीं भूल सकती कि सलमान इस बात को श्योर कर रहे थे कि कार में सबसे पहले मैं बैठूं. ताकि मैं सेफ रहूं.''
दीया ने कहा,
''वो मेरे लिए एक ऐसी चीज़ है जिसे मैं कभी नहीं भूल सकती. मुझे लगता है ऐसे बहुत कम ही एक्टर्स हैं जो इस तरह के प्रोटेक्टिव माहौल तैयार करते हैं.''
दीया ने इसी इंटरव्यू में ये भी बताया कि सलमान कभी किसी चीज़ का प्रेशर नहीं लेते. उन्होंने कहा,
''आज के समय में जो जेंडर बैलैंस सेट पर दिखता है, उस वक्त ऐसा नहीं होता था. उस वक्त सेट पर महिलाएं कम ही हुआ करती थीं, अगर वो डांसर्स ना हों तो. वो उस वक्त एक मेल डॉमीनेटेड स्पेस हुआ करती थी. मगर मुझे याद है उस वक्त सलमान बहुत प्रोटेक्टिव और केयरिंग थे.''
दीया ने इसी फिल्म के सेट से एक और किस्सा सुनाया. जब सलमान ने उनसे मज़ाक-मज़ाक में कहा था कि दीया भी उनकी मां का रोल करेंगी. दीया ने कहा,
''हम शूट कर रहे थे राजपाल यादव के साथ और बहुत फनी सीन चल रहा था. सीन के टाइम पे जो लेडी सलमान की मां का रोल प्ले कर रही थीं वो भी थीं. वो अपने शॉट का इंतज़ार कर रही थीं. सलमान ऐसे ही मुझसे कहते हैं, तुमको पता है कि एक टाइम पे ये औरत, जो मेरी मां बनी हैं वो मेरी हीरोइन हुआ करती थीं. मैंने कहा क्या. मैं एकदम अचम्भे में थी. मुजे विश्वास नहीं हो रहा था. मगर सलमान कह रहे थे कि वो औरत उनकी फिल्म में लीड रोल में थीं. उन्होंने मुझसे कहा कि एक दिन तुम भी मेरी मां का रोल प्ले करोगी.''
दीया ने आगे कहा,
''मैं यही सोच रही थी कि भगवान करे ऐसा दिन कभी ना आए. सलमान के साथ बिताए सारे मोमेंट में ये वाला किस्सा भी मुझे याद है क्योंकि ये बहुत फनी था.''
वैसे इस फिल्म में सलमान की मां का रोल किया था निशिगंधा वाड ने निभाया था. ख़ैर, सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिलहाल 'सिकंदर' पर काम कर रहे हैं. जिसके बाद वो एटली की फिल्म में काम करेंगे.
वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान 'सिकंदर' में ट्रेन के अंदर भयानक एक्शन सीक्वेंस करते हुए नज़र आएंगे