सिनेमा के सभी बड़े अपडेट्स का एक तय पता, द सिनेमा शो:
मार्टिन: KGF जैसी एक और तूफ़ानी साउथ इंडियन फिल्म
KGF के बाद से अचानक से ही लार्जर दैन लाइफ फिल्मों का ट्रेंड कॉमन हुआ है.

#1. टॉड फिलिप्स की ‘जोकर 2’ से फर्स्ट लुक आया
टॉड फिलिप्स ने वेलेंटाइन्स डे के दिन ‘जोकर 2’ से फर्स्ट लुक शेयर किया. जहां योकिन फीनिक्स और लेडी गागा के किरदार जोकर और हार्ले क्विन नज़र आ रहे हैं.
#2. ‘डेडपूल 3’ में विलेन होंगी ऐमा कॉरिन
‘द क्राउन’ की एक्ट्रेस ऐमा कॉरिन ‘डेडपूल 3’ में नज़र आएंगी. उनके किरदार को लेकर कोई डिटेल नहीं बाहर आई है. हालांकि डेडलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनका किरदार फिल्म में विलेन होगा.
#3. प्रियंका की हॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर आया
प्रियंका चोपड़ा की नई हॉलीवुड फिल्म आ रही है. ‘लव अगेन’ के टाइटल से. इस रोमांटिक फिल्म का ट्रेलर आया है और ये 12 मई को रिलीज़ होने वाली है.
#4. KGF नुमा एक और पैन इंडिया कन्नड़ फिल्म आ रही
लार्जर दैन लाइफ कन्नड़ फिल्म आ रही है, जिसे KGF की तरह ही प्रोमोट किया जा रहा है. फिल्म का नाम है ‘मार्टिन’. ध्रुव सरजा लीड एक्टर हैं. फिल्म का नया पोस्टर आया है, जहां ध्रुव का किरदार मशीन गन चला रहा है. ठीक ऐसा ही एक सीन हमने KGF चैप्टर 2 में भी देखा था. मेकर्स फिल्म को पैन इंडिया लेकर जाना चाहते हैं. यही वजह है कि कन्नड़ के अलावा फिल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम में भी रिलीज़ किया जाएगा. 23 फरवरी को ‘मार्टिन’ का टीज़र भी रिलीज़ किया जाएगा.
#5. कुणाल खेमू की फिल्म में काम करेंगी नोरा
कुणाल खेमू बतौर डायरेक्टर अपनी पहली फिल्म ‘मढ़गांव एक्सप्रेस’ बना रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक नोरा फतेही भी इस फिल्म से जुड़ी हैं. वो यहां लीड किरदार निभाएंगी. बताया जा रहा है कि वो अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं. उनके अलावा प्रतीक गांधी, दिव्येंदु शर्मा और अविनाश तिवारी भी फिल्म का हिस्सा हैं.
#6. “राम का किरदार बहुत चैलेंजिंग था” – जेम्स कैमरन
जेम्स कैमरन ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में RRR की तारीफ की है. खासतौर पर राम चरण के किरदार की. उन्होंने कहा कि वो बहुत चैलेंजिंग किरदार था. आप अंत में जाकर समझते हैं कि उसके दिमाग में क्या चल रहा था. वो दिल तोड़ने वाला था.
#7. धर्मा के लिए फिल्म बनाएंगे नीरज घेवान-वासन बाला
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन्स ने नीरज घेवान और वासन बाला को साइन किया है. वासन उनके लिए एक एक्शन फिल्म बनाने वाले हैं. वहीं नीरज एक इमोशनल ड्रामा फिल्म का निर्देशन करेंगे, जिसकी कास्टिंग जल्द ही शुरू होने वाली है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' एडवांस बुकिंग में 'एंट मैन 3' से बहुत पीछे चल रही है