2018 में Janhvi Kapoor ने Dhadak नाम की फिल्म से अपना करियर शुरू किया. ये ब्लॉकबस्टर मराठी फिल्म Sairaat का हिंदी रीमेक थी. फिल्म ठीक-ठाक पसंद की गई. आज Dhadak 2 अनाउंस हुई है. अनाउंसमेंट के साथ ही पब्लिक ने इस फिल्म पर एक तमिल फिल्म के रीमेक होने का आरोप लगाना शुरू कर दिया है. बेसिकली, Karan Johar ‘धड़क’ को जाति व्यवस्था पर बात करने वाली फ्रैंचाइज़ के तौर पर डेवलप करना चाहते हैं. मगर इसके लिए वो ओरिजिनल स्टोरी चुनने की बजाय, दूसरी इंडस्ट्री में बनी फिल्मों को उठा रहे हैं. जो लोगों को अखर रहा है.
सिद्धांत-तृप्ति की 'धड़क 2' के अनाउंस होते, फिल्म की कहानी पता चल गई!
Karan Johar की Dhadak 2 अनाउंस होते ही लोग नाराज़ होे गए. क्योंकि ये ओरिजिनल फिल्म नहीं, बल्कि एक रीमेक है.

‘धड़क 2’ में Siddhant Chaturvedi और Triptii Dimri लीड रोल्स में नज़र आएंगी. इस फिल्म की टैगलाइन है- “एक था राजा, एक थी रानी. जात अलग थी, ख़तम कहानी”. बहुत सुंदर ख्याल. मगर उठाया हुआ माल. हालांकि ऐसा नहीं है करण जौहर ने चोरी-छुपे तमिल फिल्म को रीमेक कर दिया है. अगर आप ‘धड़क 2’ के अनाउंसमेंट वीडियो का एंड क्रेडिट प्लेट देखेंगे, तो उसमें नीचे लिखा हुआ है कि ये फिल्म 'परियेरम पेरुमल' पर आधारित है. इस फिल्म में कातिर (Kathir) और आनंदी (Anandi) लीड रोल्स में थे.
‘पेरियेरम पेरुमल’ एक सोशियो-पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है. फिल्म की कहानी तमिलनाडु के गांव के कथित ‘नीची जाति’ से आने वाले एक लड़के परियन की है. वो जिस जाति से आता है, वो वहां की उत्पीड़ित जाति है. फिल्म में उन्हें कथित ‘ऊंची जाति’ के लोगों के भेदभाव और अपमान मिलता है. मगर वो पढ़ाई में अच्छा है. जिसकी वजह से उसे तिरुनेलवेली के सरकारी लॉ कॉलेज में दाखिला मिल जाता है. कॉलेज पहुंचने पर परियन की मुलाकात महालक्ष्मी नाम की लड़की से होती है. दोस्ती होती है. फिर दोस्ती प्रेम नाम की रिश्तेदारी में बदल जाती है. मसला ये है कि वो लड़की उसी जाति से आती है, जिन्होंने परियन को उत्पीड़ित किया है. ये बात महालक्ष्मी के भाई को पसंद नहीं आती. वो परियन को सबक सिखाने की जुगत में लग जाता है. ताकि अपनी ‘ऊंची जाति’ का वर्चस्व स्थापित कर सके. आगे क्या होता है, इसके लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी. जो कि एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
इस फिल्म को मारी सेल्वाराज ने डायरेक्ट किया है. ये उनके करियर की पहली फिल्म थी. आगे उन्होंने ‘कर्णन’ और ‘मामनन’ जैसी फिल्में बनाईं. ये दोनों फिल्में भी जाति व्यवस्था और उसके आधार पर होने वाले भेद-भाव पर बात करती हैं.
बात करें ‘धड़क 2’ की तो इसे शाज़िया इक़बाल डायरेक्ट करेंगी. शाज़िया ने बतौर प्रोडक्शन डिज़ाइनर अपने करियर की शुरुआत की थी. बाद में उन्होंने 'बेबाक' नाम की शॉर्ट फिल्म बनाई. जिसे कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में अवॉर्ड मिल चुका है. ‘धड़क 2’ शाज़िया के करियर की पहली फिल्म है. ये फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.
वीडियो: बैठकी : जाह्नवी कपूर ने सौरभ से नेपोटिज़्म, पैपरात्ज़ी, श्रीदेवी और पंकज त्रिपाठी पर क्या बताया?