Deepika Padukone के लिए साल 2023 काफी सफल रहा. वो Pathaan और Jawan जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों में नज़र आईं. इसके अलावा Koffee With Karan वाले विवाद की वजह से भी वो लगातार खबरों में बनी रहीं. 2024 की शुरुआत Hrithik Roshan के साथ Fighter के साथ करेंगी. इसके अलावा वो कई और बड़ी फिल्मों में नज़र आने वाली हैं. जिस पर इंडस्ट्री ने 1000 करोड़ रुपए से ज़्यादा इनवेस्ट किया हुआ है.
2024 में दीपिका पादुकोण पर लगे हैं फिल्म इंडस्ट्री के 1000 करोड़ रुपए
इस साल Deepika Padukone, Hrithik Roshan के साथ Fighter समेत तीन बड़े बजट की फिल्मों में नज़र आएंगी. तीनों फिल्मों में लगभग 1050 करोड़ रुपए लगे हुए हैं.

इसके अलावा 2024 में वो प्रभास के अपोज़िट ‘कल्कि 2898 AD’ में नज़र आएंगी. इस साइंस-फिक्शन फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. इसमें प्रभास और दीपिका के अलावा कमल हासन, दिशा पाटनी और अमिताभ बच्चन जैसे एक्टर्स भी नज़र आएंगी. पहले ये फिल्म 12 जनवरी, 2024 को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड थी. मगर फिल्म के पहले टीज़र को लेकर थोड़ा मसला हो गया. VFX लोगों को अच्छा नहीं लगा. मेकर्स इसे फीडबैक की तरह लिया. फिल्म की बेहतरी के लिए उन्होंने थोड़ा समय लेने का फैसला किया. नतीजा ये हुआ कि फिल्म पोस्टपोन हो गई. अब ‘कल्कि 2898 AD’ 9 मई को सिनेमाघरों में उतरेगी.
2024 में दीपिका की अगली फिल्म होगी ‘सिंघम अगेन’. सिंघम अगेन का बजट 200 करोड़ रुपए के आसपास बताया जा रहा है. स्टार्स से लैस इस फिल्म में दीपिका एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नज़र आएंगी. उनके कैरेक्टर का नाम शक्ति शेट्टी होगा, जो कि बाजीराव सिंघम की बहन होगी. ये रोहित सेट्टी की कॉप यूनिवर्स की पहली महिला पुलिस ऑफिसर का किरदार होगा. जिस पर बाद में स्टैंड अलोन फिल्म भी बनाई जा सकती है. ‘सिंघम 3’ में दीपिका के अलावा अजय देवगन, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. अक्षय कुमार और रणवीर सिंह एक्सटेंडेड कैमियो रोल्स में दिखेंगे. ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. मगर संभावनाएं जताई जा रही हैं कि इसे आगे खिसकाया जा सकता है. क्योंकि उसी दिन अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2’ भी सिनेमाघरों में उतरनी है.
सिद्धार्थ आनंद की 'फाइटर' को बनाने में 250 करोड़ रुपए की लागत आई है. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण एक एयरफोर्स ऑफिसर के रोल में दिखेंगी. ये 'पठान' के बाद सिद्धार्थ आनंद के साथ उनकी दूसरी फिल्म होगी. दीपिका पादुकोण साल 2023 में ऑस्कर्स में इंडिया को रिप्रेज़ेंट करने वाली पहली इंडियन एक्टर बनीं. इसके अलावा उन्हें टाइम मैग्ज़ीन के कवर पर जगह दी गई.
इसके अलावा उनके खाते में कई और फिल्में हैं. मसलन, हॉलीवुड फिल्म ‘द इंटर्न’ का हिंदी रीमेक, जिसमें पहले वो ऋषि कपूर के साथ काम करने वाली थीं. मगर अब ऋषि कपूर की जगह दीपिका के साथ अमिताभ बच्चन नज़र आएंगे. संभवत: इसी साल उस फिल्म की शूटिंग शुरू होनी है.
वीडियो: मैं हर काल का भारतीय हूं! 'इंडियन ऑफ दी ईयर' अवॉर्ड मिलने पर शाहरुख की भावुक स्पीच वायरल हो गई