Abhay Verma की अगली फिल्म का शूट शुरू, Shahrukh Khan की King में Deepika Padukone या Kareena Kapoor, SS Rajamouli की SSMB29 के सेट की सुरक्षा बढ़ाई. Cinemaसे जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
शाहरुख खान के साथ 'किंग' में दीपिका या करीना?
‘किंग’ के मेकर्स फिल्म में अभिषेक बच्चन के लुक पर भी फोकस कर रहे हैं.
.webp?width=360)
कुछ दिन पहले क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'द ओडिसी' से मैट डेमन का लुक आया था. वो फिल्म में ओडेसिस का किरदार निभा रहे हैं. अब फिल्म के सेट से टॉम हॉलैंड का लुक लीक हो गया है. फोटो में टॉम ने काले रंग का लंबा सा रोब पहना हुआ है और वो नाव में बैठे हुए हैं. बताया जा रहा है कि वो फिल्म में ओडेसिस के बेटे का रोल कर रहे हैं.
2. 'लिलो एंड स्टिच' की रीमेक का ट्रेलर आया2002 में एनिमेटिड फिल्म 'लिलो एंड स्टिच' आई थी. अब उसके रीमेक का ट्रेलर आया है. फिल् का रीमेक इसी टाइटल से बन रहा है. ट्रेलर में ओरिजनल फिल्म के भी कुछ-कुछ रेफ्रेंसेज़ देखने को मिलते हैं. 'लिलो एंड स्टिच' मई में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक 'मुंज्या' फेम अभय वर्मा और शनाया कपूर साथ में एक फिल्म कर रहे हैं. इसे टेंटेटिवली JC बुलाया जा रहा है. ये एक पीरियड कॉमेडी फिल्म है. फिल्म को 'रॉक ऑन 2' फेम शुजात सौदागर डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म का शूट गोवा में शुरू हो गया है.
4. राजामौली की SSMB29 के सेट की सुरक्षा बढ़ाईकुछ दिनों पहले एसएस राजामौली और महेश बाबू की फिल्म SSMB29 के सेट से कुछ फोटोज़ लीक हो गई थीं. अब मिड डे की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इससे बचने के लिए राजामौली ने सेट पर सुरक्षा बढ़ा दी है. सेट पर सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ बैन कर दिए गए हैं. उनका मानना है कि एक छोटी-सी चूक भी फिल्म को नुकसान पहुंचा सकती है.
5. शाहरुख के साथ 'किंग' में दीपिका या करीना?शाहरुख खान की 'किंग' को लेकर रोज़ नए अपडेट्स आ रहे हैं. कभी शाहरुख के कैरेक्टर को लेकर तो कभी शूटिंग को लेकर. ताज़ा अपडेट ये है कि ‘किंग’ के मेकर्स इस वक्त पूरी तरह से अभिषेक बच्चन के लुक पर फोकस कर रहे हैं. मेकर्स चाहते हैं अभिषेक का लुक ऐसा हो जैसा पहले कभी ना देखा गया हो. फिल्म इसी साल अप्रैल या मई में फ्लोर पर जाएगी. अब पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'किंग' में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण या करीना कपूर अहम रोल में नज़र आ सकती हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक मेकर्स या एक्टर्स की तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है.
वीडियो: Jawan मूवी के समय Shahrukh Khan ने क्या किया था? पत्रकार Bharti ने बता दिया