The Lallantop

अल्लू ने अपने फैन्स को ऐसा क्या कह दिया कि शिकायत दर्ज हो गई

Allu Arjun की Pushpa 2 की रिलीज़ से पहले उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है. वजह सुनेंगे तो माथा पकड़ लेंगे.

post-main-image
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2', 05 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है.

Allu Arjun की Pushpa 2 को रिलीज़ होने में अब तीन दिन का समय बाकी है. मगर इसकी रिलीज़ से पहले अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है. क्यों? क्योंकि अल्लू ने एक प्री-रिलीज़ इवेंट में अपने फैन बेस को आर्मी कह दिया. उनके इस आर्मी शब्द को इस्तेमाल करने पर लोगों ने आपत्ति जताई है. क्या है पूरा मामला आइए बताते हैं-

हाल ही में अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' का प्री-रिलीज़ इवेंट मुंबई में हुआ था. जहां उन्होंने फिल्म से जुड़े लोगों को, 'पुष्पा वन' को मिले नेशनल अवॉर्ड को लेकर बहुत सारी बातें कीं. फैन्स का शुक्रिया कहते हुए अल्लू ने अपनी स्पीच में आर्मी शब्द का इस्तेमाल कर लिया. अब तेलंगाना टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक Srinivas Goud नाम के एक शख्स ने अल्लू के खिलाफ जवाहर नगर पुलिस स्टेशन, हैदराबाद में शिकायत दर्ज करवा दी है.

श्रीनिवास ने अपनी इस शिकायत को लेकर मीडिया से बात भी की. उनका मानना है कि आर्मी देश की एक सम्मानित सर्विस है. किसी भी चीज़ के लिए आर्मी शब्द का प्रयोग नहीं किया जा सकता. अल्लू का अपने फैन्स को अर्जुन आर्मी कहना पसंद नहीं आया. इसलिए वो उनसे गुज़ारिश करते हैं कि आगे से कभी भी अल्लू अर्जुन अपने फैन्स के लिए आर्मी शब्द का प्रयोग ना करें.

श्रीनिवास ने कहा,

''हमने टॉलीवुड स्टार अल्लू अर्जुन के खिलाफ शिकायत दर्ज की है कि अब वो अपने फैन बेस के लिए आर्मी शब्द का प्रयोग ना करें. आर्मी एक सम्मानित पोस्ट है, वो हमारे देश की सुरक्षा करती है. इसलिए अल्लू अपने फैन्स को आर्मी नहीं बुला सकते. और भी बहुत से शब्द हैं जिसके ज़रिए अल्लू अपने फैन बेस को सम्बोधित कर सकते हैं.''

वैसे इस शिकायत को लेकर कई लोगों का रिएक्शन भी आया है. जिनका कहना है कि ये सिर्फ अटेंशन पाने के लिए शिकायत दर्ज की गई है. क्योंकि अल्लू के अलावा भी कई ऐसे स्टार्स हैं जो पहले भी अपने फैन्स को आर्मी कहकर बुला चुके हैं.

ख़ैर, 'पुष्पा 2' की बात करें तो सुकुमार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म इंडिया में 05 दिसंबर और विदेशों में 04 दिसंबर को खुल रही है. दोनों ही जगह पर इसकी तगड़ी एडवांस बुकिंग चालू है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक इंडिया में इसकी 6.8 लाख टिकटें बिक चुकी हैं. जिससे इसने करीब 22 करोड़ की कमाई ऑलरेडी कर ली है. बताया ये भी जा रहा है कि ओपनिंग कलेक्शन के मामले में 'पुष्पा 2' पिछले सारे रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है. देखना होगा फिल्म पहले दिन कितनी कमाई करती है. 
 

वीडियो: अल्लू की पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग अभी इंडिया में नहीं खुली, विदेशों में अलग ही दबदबा है