The Lallantop

'CID' वाले फ़्रेड्रिक्स नहीं रहे, ऐक्टर दिनेश फड्निस का निधन

रविवार, 3 दिसंबर को ख़बर आई थी कि दिनेश को दिल का दौरा पड़ा. हालांकि, अब पता चला है कि कार्डियक अरेस्ट नहीं था, बल्कि लीवर डैमेज हो गया था.

post-main-image
CID ऐक्टर दिनेश फडनीस

सोनी के शो 'CID' में फ्रेडरिक्स का रोल करने वाले ऐक्टर दिनेश फड्नीस (Dinesh Phadnis) का निधन हो गया है. इसी शो में दया का रोल करने दयानंद शेट्टी ने ख़बर की पुष्टि की. उन्होंने मीडिया को बताया कि दिनेश ने मंगलवार, 4 दिसंबर की देर रात 12 बज कर 8 मिनट पर अंतिम सांस ली थी.

दिनेश, 57 साल के थे. मौत का कारण, मल्टिपल ऑर्गन फ़ेलियर. माने शरीर के बहुत सारे अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.

ये भी पढ़ें - CID के ACP प्रद्युम्न ने बताया, काम नहीं मिल रहा, घर बैठकर थक गए

रविवार, 3 दिसंबर को ख़बर आई थी कि दिनेश को दिल का दौरा पड़ा. फिर उन्हें मुंबई के तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, अब दयानंद शेट्टी ने बताया है कि कार्डियक अरेस्ट नहीं आया था, बल्कि लीवर डैमेज हो गया था.

'CID' भारतीय टेलीविज़न के सबसे लोकप्रिय शोज़ में से एक रहा है. 1998 में आया था और 4-5 नहीं, 15-20 सालों तक धड़ल्ले से चला. फ्रेडरिक्स के रोल में दिनेश ने एक संजीदा थ्रिलर में दर्शकों को हंसाया, माहौल को हल्का-फुल्का किया. उन्होंने पॉपुलर सिट-कॉम शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में भी काम किया. 'सुपर-30' और 'सरफ़रोश' जैसी फ़िल्मों में भी दिखे थे.

ये भी पढ़ें - ऐसा क्या हुआ कि 21 साल चलने के बाद CID बंद हो रहा है?

शो की पूरी टीम दिनेश और उनके परिवार के साथ संपर्क में थी. अभी भी परिवार के साथ ही हैं. शो में फ़ॉरेंसिक असिस्टेंट डॉ तारिका का रोल निभाने वाली श्रद्धा मूसले ने पोस्ट किया -

“आप हमें बहुत याद आएंगे, फ़्रेडी सर!”

दिनेश का अंतिम संस्कार आज, 5 दिसंबर को दौलत नगर श्मशान घाट पर होगा.