मशहूर लेखक Chetan Bhagat का कहना है कि कॉलेज के दिनों में वो Madhuri Dixit के बड़े फैन थे. Hum Aapke Hain Koun की रिलीज़ के बाद उनके इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल के कमरे में माधुरी का बड़ा सा पोस्टर लगाया गया था. साथ में लिखा था एक करोड़ रुपए. क्या था ये पूरा किस्सा, बड़े दिलचस्प अंदाज़ में चेतन भगत ने बताया. चेतन हाल ने ही में The Lallantop के खास प्रोग्राम Guest in the Newsroom में शिरकत की. और फिर खुला मज़ेदार किस्सों का पिटारा.
चेतन भगत ने सुनाया मज़ेदार किस्सा, कॉलेज हॉस्टल, माधुरी दीक्षित का पोस्टर और एक करोड़ रुपए
Chetan Bhagat ने The Lallantop से बातचीत में सुनाए इंजीनियरिंग डेज़ के मज़ेदार किस्से. बताया सुबह उठते ही किसका पोस्टर देखते थे.

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में लड़कियों की ग़ैरमौजूदगी. किसी लड़की से बात करने के लिए लड़कों के बीच होड़ और हॉस्टल के कमरों पर लिखे स्टूडेंट्स के सपने, इन सब मसलों पर चेतन ने खुलकर बातचीत की. माधुरी वाला वाकया सुनाते हुए चेतन भगत ने कहा,
"इंजीनियरिंग कॉलेज में हमारे डिपार्टमेंट में लड़कियां थीं ही नहीं. कोई लड़की मैकेनिकल इंजीनियरिंग करती ही नहीं थीं. ना एक बैच ऊपर ना एक बैच नीचे. हमारे यहां कॉम्पीटिशन होता थी कि तूने लास्ट किसी फीमेल से बात कब की थी. कोई भी फीमेल! गर्लफ्रेंड तो बहुत दूर की बात है. कोई भी फीमेल. 30-30, 50-50 दिन के रिकॉर्ड होते थे लोगों के. पर बात कैसे करें? इंजीनियरिंग कॉलेज के लड़कों को बात करना भी तो आना चाहिए लड़कियों से. फिर फाइनली कुछ लोग तोड़ते थे रिकॉर्ड. चलो आज मैं बाई से बात करके आता हूं. बाई से बात करके आते थे. फिर कहते मैंने तो आज कर ली भाई. मेरा तो हो गया. इस हालात में आप सोचो क्या बातें होंगी."
इस बातचीत में चेतन ने बताया कि उनके एक दोस्त ने अपने कमरे में माधुरी दीक्षित का बड़ा सा पोस्टर लगाया था. बैंगनी साड़ी वाले माधुरी के उस पोस्टर के साथ लिखा था- एक करोड़ रुपए. क्यों? ये बताते हुए चेतन ने कहा,
"तब कोई स्मार्टफोन नहीं थे, तो हम देख भी नहीं सकते थे लड़कियों को. आज तो इंस्टाग्राम पर हमारी बहनें काफी अच्छा कॉन्टेंट लगाती हैं, कि हम अपना मन बहला लें. पहले तो हमारे पास इंस्टाग्राम नहीं था. तो बस बातें ही करते थे लड़कियों की. ऐसी होती होंगी. वैसी होती होंगी. एक हमारे यहांलड़का था लोकेश बंसल (लोकू). मेरा अच्छा दोस्त है. उस टाइम पर फिल्म आई थी 'हम आपके हैं कौन'. उसमें माधुरी बड़ी खूबसूरत लगीं. उस वक्त वो देश की टॉप स्टार थीं. लोकेश बंसल ने माधुरी दीक्षित का एक बड़ा सा पोस्टर अपने कमरे में लगाया था. और उसके बगल में एक करोड़ रुपए का अमाउंट लिखा हुआ था. अब 20-30 साल पहले एक करोड़ रुपए बहुत बड़ी रकम होती थी. हमने कहा, ये क्या कर रहे हो लोकेश बंसल? वो बोला ये मेरी जिंदगी का लक्ष्य है. एक करोड़ रुपया कमाना है. माधुरी दीक्षित के पास जाना है. अब कैसे मना करेगी शादी के लिए. मुझे नहीं लगता कि उसने प्लान के बारे में ज़्यादा सोचा-समझा था. मगर इंजीनियरिंग कॉलेज में ऐसी ही बातें होती हैं. हमें भी लगा ठीक ही कह रहा है ये. ऐसे हो जाएगा. (मुस्कराते हुए कहते हैं) वो जिंदगी में कुछ बनना चाहता था. पर शायद ये चीजें इस तरह काम नहीं करती हैं."
माधुरी की फैन फॉलोइंग पर बात करते हुए चेतन ने आगे कहा,
"माधुरी दीक्षित अब काफी सीनियर हैं पर वो सारी टॉप एक्ट्रेसेज़ का कॉम्बिनेशन थीं. एमएफ हुसैन जिनकी पेंटिंग आज करोड़ों मे बिकती हैं, उन्होंने माधुरी पर पूरी पेंटिंग सीरीज़ बनाई थी. वो माधुरी से लगभग ऑब्सेस्ड थे. तो एमएफ हुसैन से लेकर 1995 में लोकेश बंसल तक उनके मुरीद थे."
चेतन भगत से पूछा गया कि उनके कमरे में किसका पोस्टर लगा था? जवाब में चेतन ने कहा,
"एक समैंथा फॉक्स होती थीं. आर्चीज़ का बड़ा पॉपुलर पोस्टर था वो. वही पोस्टर सबके यहां होता था. हर एक को अपना मोटिवेशन चाहिए भाई. (खिलखिलाते हुए कहते हैं ) आदमी सुबह उठता है, तो उसका मन तो होना चाहिए ना उठने के लिए."
चेतन भगत IIT दिल्ली से पढ़े हैं. फिर उन्होंने IIM अहमदाबाद से MBA किया. उनके लिखे नॉवेल ‘फाइव पॉइंट समवन’ पर बनी फिल्म 'थ्री इडियट्स' सुपरहिट हुई. ‘टू स्टेट्स’ पर बनी इसी नाम की फिल्म भी सफल रही. चेतन इन दिनों कुछ अख़बारों में कॉलम लिख रहे हैं. जहां तक नॉवल का सवाल है, तो वो इन दिनों वो एक लव स्टोरी लिख रहे हैं.
वीडियो: चेतन भगत ने शाहरुख खान की जमकर तारीफ की, कहा 'उनसे अच्छा कोई इंसान नहीं'