10 अगस्त 2007 की तारीख को Shah Rukh Khan की फिल्म Chak De India सिनेमाघरों में लगी. फिल्म को शाहरुख के बेस्ट कामों में गिना जाता है. उसके हिस्से खूब क्रिटिकल अक्लेम आया. लोगों की नज़र थी कि ये टीम आगे क्या करने वाली है. राइटर जयदीप साहनी और प्रोजेक्ट्स पर काम करते रहे. शाहरुख बिज़ी हो गए. डायरेक्टर शिमित अमीन ने ‘रॉकेट सिंह’ बनाई और फिर अचानक से गायब हो गए. किसी को नहीं पता था कि शिमित ने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक क्यों लिया और ये ब्रेक कब टूटने वाला है. हाल ही में अब इसका जवाब आया है. शिमित अमीन बड़ा कमबैक करने जा रहे हैं.
'चक दे इंडिया' बनाने वाला आदमी 14 साल बाद तगड़ा कमबैक करने जा रहा है!
शिमित अमीन बीच में शाहरुख और रणवीर सिंह के साथ फिल्में बनाने वाले थे. लेकिन कभी बात नहीं बन पाई.

पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक,
शिमित अमीन फिर से काम पर लौट आए हैं और इस बार उनके पास दमदार कहानी भी है. उन्होंने अपना अगला प्रोजेक्ट अभी फाइनल नहीं किया. हालांकि वो इस सिलसिले में कई प्रोड्यूसर्स से मिल रहे हैं. शिमित की पिछली दो फिल्में प्रोड्यूस करने वाली यशराज फिल्म्स से बात चल रही है. उसके अलावा वो एक बड़े बैनर से भी बात कर रहे हैं. एक विदेशी एक्शन फिल्म के रीमेक को लेकर भी बात चल रही है. साथ ही वो अपनी कहानियां भी सुना रहे हैं. शिमित लगातार लोगों से मिल रहे हैं. साल 2024 के शुरुआती महीनों में वो अपना अगला प्रोजेक्ट शुरू कर सकते हैं.
ये पहले मौका नहीं है जब शिमित के कमबैक की बात चल रही हो. अगस्त 2016 में खबर आई थी कि वो रणवीर सिंह के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. उस पर यशराज फिल्मस पैसा लगाने वाला था. लेकिन फिर पता चला कि ये फिल्म ठंडे बस्ते में सिमटकर रह गई. उसके बाद अगला अपडेट आया साल 2018 में. बताया गया कि शिमित शाहरुख को लेकर टू-हीरो एक्शन फिल्म पर काम करने वाले हैं. इस फिल्म का भी कुछ नहीं हुआ. उसके बाद कल्पना चावला की बायोपिक से भी उनका नाम जुड़ा. प्रियंका चोपड़ा लीड रोल करने वाली थीं. लेकिन ये फिल्म भी कभी नहीं बन पाई. ताज़ा मीडिया रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया कि शिमित की फिल्म के फ्लोर पर आ जाने के बाद ही पुख्ता तौर पर कुछ कहा जा सकता है.
वीडियो: जवान के एंड क्रेडिट सॉन्ग रमैया वस्तावैया में शाहरुख खान के साथ पूरी स्टारकास्ट होगी