Manoj Kumar के निधन पर बॉलीवुड की श्रद्धांजलि, Ganga Ram बंद करवाना चाहते हैं Salman Khan के फैन्स, शुरू हो गई Hera pheri 3 की शूटिंग. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
मनोज कुमार के निधन पर क्या बोले सलमान, अक्षय समेत ये सेलिब्रिटीज़
मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया.

फिल्म अभिनेता मनोज कुमार नहीं रहे. शुक्रवार को 87 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनका निधन हो गया. उन्हें 'पूरब और पश्चिम', 'क्रांति', 'रोटी कपड़ा और मकान', 'उपकार' और 'शहीद' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. उनके निधन से देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है.
2. मनोज कुमार के निधन पर बॉलीवुड की श्रद्धांजलिमनोज कुमार के निधन पर सलमान खान, अक्षय कुमार, मनोज बाजपेयी, करण जौहर समेत कई लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के उन्हें याद किया. फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा ने लिखा, "मनोज कुमार को याद करते हुए 'एक प्यार का नगमा है' सुनें. उनके अलावा बहुत कम लोग गाने पर एक्टिंग करने की कला जानते हैं." करण जौहर ने लिखा, "आज हमने हिंदी सिनेमा के एक लीजेंड को खो दिया है." उन्होंने 'क्रांति' की स्क्रीनिंग को याद करते हुए लिखा, "मुझे याद है जब मैं 4 साल का था तो क्रांति की स्क्रीनिंग पर गया था. उन्होंने फिल्म का 4 घंटे का रफ कट दिखाया और सबका फीडबैक लिया." मनोज बाजपेयी ने लिखा, "आज हमने हिंदी सिनेमा के एक स्तम्भ को खो दिया है. मेरी सांत्वना उनके परिवार और चाहने वालों के साथ है." अजय देवगन ने लिखा, "मनोज कुमार जी सिर्फ सिनेमा की दुनिया का सितारा नहीं हैं, वो इस इंडस्ट्री में मेरे परिवार की यात्रा का भी अहम हिस्सा रहे हैं. उन्होंने मेरे पिता वीरू देवगन को एक्शन डायरेक्टर के तौर पर उनका पहला ब्रेक दिया था." अक्षय कुमार ने लिखा, "देश के लिए प्यार से बड़ा कोई इमोशन नहीं है, ये मैं उनसे ही सीख कर बड़ा हुआ हूं. वो बहुत कमाल के इंसान थे. वो फिल्म फ्रैटर्निटी के लिए सबसे बड़े एसेट थे." सलमान खान ने लिखा, "मनोज कुमार जी. एक सच्चे लीजेंड. ऐसी अनफोर्गेटेबल फिल्मों के लिए शुक्रिया."
निकोल किडमैन की सीरीज़ 'नाइन परफेक्ट स्ट्रेंजर्स' की रिलीज़ डेट आ गई है. ये ऑस्ट्रेलिया में प्राइम वीडियो पर 22 मई से और अमेरिका में हुलु पर 21 मई से स्ट्रीम होगी. इसका पहला सीज़न साल 2021 में आया था.
4. CID को अलविदा कह देंगे शिवाजी साटम?टीवी के पॉपुलर शो CID का दूसरा सीज़न अब नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर हो रहा है. खबर कि शो में एसीपी प्रद्युमन का रोल निभाने वाले एक्टर शिवाजी साटम CID को अलविदा कहने वाले हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले एपिसोड में उनका निधन दिखाया जाएगा. जिसके बाद वो शो को छोड़ देंगे.
5. 'गंगा राम' बंद करवाना चाहते हैं सलमान के फैन्स!'सिकंदर' के बाद सलमान के फैन्स बहुत निराश हैं. 'सिकंदर' के प्रमोशन के वक्त सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म अनाउंस की थी. जिसे वो संजय दत्त के साथ बनाने वाले हैं. बॉलीवुड हंगामा ने बताया था कि इस फिल्म का नाम 'गंगा राम' होगा. सलमान फैन्स इसी फिल्म को रोकने की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर SALMAN PLEASE SHELVE GANGARAM हैशटैग चल रहा है. जिसमें लोग सलमान को अच्छी स्क्रिप्ट चुनने और अच्छे डायरेक्टर्स के साथ काम करने को कह रहे हैं.
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की मच अवेटेड फिल्म 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग शुरू हो गई है. रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म का पहला सीन शूट किर लिया गया है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'हेरा फेरी 3' के लिए दूसरा अनाउंसमेंट वीडियो या प्रोमो शूट किया है. पिक्चर की फुल फ्लेज्ड शूटिंग 'भूत बंगला' के पूरे हो जाने के बाद शुरू की जाएगी.
वीडियो: 'है प्रीत जहां की रीत' वाले एक्टर मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन