The Lallantop

ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'जय हनुमान' पर मुसीबत, इस वजह से दर्ज हुआ केस

Rishab Shetty और Prasanth Varma की Jai Hanuman के खिलाफ शिकायत करने वालों का कहना है कि इसमें भगवान हनुमान ट्रेडिशनल रूप में नहीं दिखाए गए हैं.

post-main-image
'जय हनुमान' को प्रशांत वर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं.

Rishab Shetty और Prasanth Varma की आने वाली फिल्म Jai Hanuman रिलीज़ से पहले ही लीगल चक्करों में फंस गई है. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस और एक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर करवाया गया है. शिकायत कर्ता का कहना है कि 'जय हनुमान' फिल्म में हनुमान बने ऋषभ शेट्टी का चेहरा इंसानों जैसा दिखाया गया है.

मैत्री मूवी मेकर्स वाले रवि शंकर और नवीन एर्नेनी को अभी 'पुष्पा 2' के प्रीमियर पर संध्या थिएटर में हुए हादसे में ज़रा राहत मिली थी, कि अब उनकी आने वाली फिल्म 'जय हनुमान' पर बवाल शुरू हो गया. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक हाईकोर्ट के वकील Mamidal Thirumal Rao ने मेकर्स और ऋषभ शेट्टी के खिलाफ ये शिकायत दर्ज करवायी है. उनकी शिकायत है कि फिल्म में भगवान हनुमान के चेहरे को इंसानों जैसा दिखाया गया है.

तिरुमल ने रिसेंटली एक प्रेस मीट करके केस पर बात की. उन्होंने बताया कि  Nampally Criminal Court में उन्होंने 'जय हनुमान' के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी थी. 30 अक्टूबर को फिल्म का फर्स्ट लुक आया था. उसी को देखकर उन्होंने ये फैसला लिया. उनका कहना है कि इस लुक में हनुमान ट्रेडिशनल रूप में नहीं दिखाए गए हैं. उनका कहना है कि मेकर्स ने कंटेंट और भगवान हनुमान को दिखाने के बजाए अवॉर्ड विनिंग एक्टर पर फोकस किया है.

उनका कहना है कि ऋषभ शेट्टी का लुक किसी भगवान से ज़्यादा राजा का लग रहा है. हनुमान के रूप में उनके चेहरे को इंसान की तरह दिखाकर मेकर्स ने हिन्दू धर्म की भावनाओं को आहत किया है. उन्होंने क्रिमिनल कोर्ट में ये केस दर्ज किया है. जिसे एक्सेप्ट कर लिया गया है. उनका कहना है कि वो इस बात को प्रूफ करेंगे कि हनुमान कैसे दिखते हैं और बाकी फिल्मों में उन्हें कैसे दिखाया जाता है.

उनका कहना है कि मेकर्स सिनेमैटिक लिबर्टी के नाम पर ऐसी चीज़ें नहीं बना सकते जिससे हमारी यंगर जनरेशन ये नहीं जान पाएंगे कि हनुमान, इंसान नहीं थे. ख़ैर, जय हनुमान फिल्म की बात करें तो ये साल 2024 में आई फिल्म 'हनुमैन' का सीक्वल होगी. जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इसमें तेजा सज्जा के काम को खूब पसंद किया गया था. अब इसका दूसरा पार्ट को जल्द रिलीज़ किया जाएगा.

वीडियो: ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा:चैप्टर 1' में जूनियर एनटीआर भी होेंगे