The Lallantop

पहले दिन 300 करोड़ रुपये कमाएगी 'पुष्पा 2'!

Allu Arjun की Pushpa 2 की एडवांस बुकिंग देखकर लग रहा है कि ये इंडियन सिनेमा इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बनाने वाली है.

post-main-image
'पुष्पा 2' इंडिया के साथ-साथ ओवसीज़ मार्केट में भी तगड़ी ओपनिंग लेने वाली है.

Allu Arjun की Pushpa 2 इस साल की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है. इस फिल्म को लेकर जनता ज़्यादा उत्साहित भी है. तभी तो इसकी एडवांस बुकिंग खुलते ही धड़ा-धड़ टिकटें बिक रही हैं. सिर्फ इंडिया ही नहीं ओवरसीज़ मार्केट में भी इसकी खूब चर्चा है. विदेशों में भी 'पुष्पा 2' की बुकिंग तेज़ी से हो रही है. अब खबर आ रही है कि इस फिल्म की बुकिंग इसी स्पीड से चलती रही तो 'पुष्पा 2' पहले दिन ये दुनियाभर से 300 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले सकती है.

ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के बज़ को देखकर ट्रेड एक्सपर्ट्स ये मान रहे हैं कि 'पुष्पा 2' इंडियन सिनेमा के लिए रिकॉर्ड ओपनिंग फिल्म बनने वाली है. ऐसी फिल्म जो अपने पहले दिन सबसे ज़्यादा कमाई कर सकती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक तेलुगु के बाद हिंदी पट्टी पर इसका सबसे ज़्यादा क्रेज़ है. एडवांस बुकिंग की बात करें तो सैकनिल्क के मुताबिक खबर के लिखे जाने तक इंडिया में ‘पुष्पा 2’ की 8.3 लाख टिकटें बिक चुकी हैं. 

फिल्म की एडवांस सेल्स काफी तगड़ी हो रही है. ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक 'पुष्पा 2' का हिंदी वर्जन पहले दिन 70 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. वहीं इसका तेलुगु वर्जन 120 करोड़ रुपये से ओपन हो सकता है. दूसरे स्टेट में इस फिल्म का बज़ है. दूसरे भाषाओं में भी ये फिल्म 35 करोड़ रुपये से खुल सकती है.

इन सारे आंकड़ों को मिला लिया जाए तो 'पुष्पा 2' इंडिया में 220 करोड़ प्लस का ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है. संभावना ये भी जताई जा रही है कि ये आंकड़ा 250 करोड़ रुपये के पार भी जा सकता है. क्योंकि फिल्म के कई लेट नाइट और अर्ली मॉर्निंग शोज़ भी है.

सिर्फ इंडिया में ही नहीं विदेशों में भी 'पुष्पा 2' का खूब बज़ है. ट्रेक टॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक ओवरसीज़ मार्केट में ये फिल्म 80 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले सकती है. इस लिहाज से ये फिल्म कुल जमा 300 करोड़ रुपये के आस-पास का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन, पहले दिन कमा सकती है. अगर ऐसा होता है तो अल्लू अर्जुन की ये फिल्म इंडिया की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन जाएगी.

इससे पहले सबसे बड़ी ओपनर फिल्म थी राजामौली की RRR. जिसने पहले दिन 223.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी. इसके बाद 'बाहुबली 2'. जिसने पहले दिन 214.5 करोड़ रुपये कमाए थे. तीसरे नंबर पर Kalki 2898 AD. जिसने पहले दिन 182.6 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया था. 

वीडियो: दि सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन ने  पुष्पा 2 का शूट पूरा किया, रश्मिका ने फिल्म से जुड़ा बड़ा हिंट दे दिया