Sunny Deol की Jaat 10 अप्रैल को रिलीज़ हुई थी. इसे जनता का पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिला. चार दिनों में पिक्चर ने करीब 40 करोड़ रुपये कमा लिए. सनी के एक्शन और फिल्म की कहानी को पसंद किया जा रहा है. हालांकि, अब सोशल मीडिया पर 'जाट' को बॉयकॉट करने की मांग उठ पड़ी है. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर #BoycottJaatMovie ट्रेंड कर रहा है. रिलीज़ के चार दिन बाद इसे बॉयकॉट करने की मांग क्यों हो रही है, साउथ इंडिया के लोग इस फिल्म को क्यों बैन करना चाहते हैं, आइए जानते हैं.
सनी देओल की 'जाट' को बायकॉट करने की मांग क्यों? पूरा मामला जान लीजिए
Social Media प्लेटफॉर्म X पर Sunny Deol की फिल्म के लिए Boycott Jaat Movie Trend हो रहा है.

'जाट' में पहली बार सनी देओल ने साउथ के मशहूर डायरेक्टर Gopichand Malineni के साथ काम किया है. फिल्म टिपिकल सनी देओल स्टाइल की है. कुछ लोगों का मानना है कि 'जाट' में लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम यानी लिट्टे (LTTE) को गलत तरीके से दिखाया गया है. मेकर्स ने लिट्टे को एक आतंकवादी ऑर्गनाइज़ेशन के रूप में दिखाया है. इसीलिए 'जाट' को बॉयकॉट करने की मांग हो रही है.
एक यूज़र ने 'जाट' का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,
''लिट्टे को आतंकवादी ऑर्गनाइज़ेशन की तरह दिखाना बंद कीजिए. वो एक ऐसी सेना है, जो लोगों की आज़ादी के लिए लड़ रही है. स्वतंत्रता आंदोलन का ढोंग करके मनोरंजन करना अत्यंत निंदनीय और अस्वीकार्य है. इस फिल्म को तमिलनाडु के सिनेमाघरों से हटा दिया जाना चाहिए.''
एक यूज़र ने लिखा,
'' 'जाट' फिल्म में लिट्टे को आतंकवादियों की तरह दिखाया गया है, मैं तमिलियन होने के नाते इसका विरोध करता हूं. लिट्टे का जन्म श्रीलंका में तमिलों के खिलाफ उत्पीड़न और नरसंहार से हुआ था. अपनी कहानी के लिए हमारे इतिहास को बदलना बंद करें.''
एक शख्स ने लिखा,
''लिट्टे एक अनुशासित आर्मी है. जिसमें कोई भ्रष्टाचार नहीं है. महिलाओं के लिए समान अधिकार है. शराब पीने की अनुमति नहीं है. ये केवल लोगों की स्वतंत्रता के लिए खड़ी है. अपने मनोरंजन के लिए उस सेना को आतंकवादी संगठन के रूप में दिखाना बंद करें.''
दरअसल, 'जाट' फिल्म में रणदीप हुड्डा के किरदार को एक खास तरह के संगठन का हिस्सा बताया जाता है. जिसे आतंकवादी कहकर बुलाते हैं. रणदीप, 'जाट' के मेन विलन है. उन्हीं के किरदार को लेकर लोगों में आक्रोश है. वो 'जाट' को तमिलनाुड में बैन करने और ओवरऑल फिल्म को बॉयकॉट किए जाने की मांग कर रहे हैं.
'जाट' की कमाई की बात करें, तो चार दिनों में फिल्म ने 40.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. दिन के हिसाब से इसकी कमाई समझें तो -
पहले दिन - 9.5 करोड़ रुपये
दूसरे दिन - 7 करोड़ रुपये
तीसरे दिन - 9.75 करोड़ रुपये
चौथे दिन - 14 करोड़ रुपये
टोटल 40.25 करोड़ रुपये
फिल्म की असली परीक्षा सोमवार 14 अप्रैल से शुरू होगी. देखना होगा पिक्चर पहले सोमवार को कितनी कमाई करती है. बाकी, हमने 'जाट' का रिव्यू भी किया है. जिसे आप हमारी वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं.
वीडियो: कैसी है सनी देओल की फिल्म 'जाट'? देखिए हमारा मूवी रिव्यू