इस साल Mahabharat पर काम शुरू करेंगे Aamir Khan, Anurag Kashyap ने ब्राह्मणों वाले बयान पर माफ़ी मांगी, अगली फिल्म में पैपाराज़ी बनेंगे Ali Fazal. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगे कार्तिक आर्यन-वरुण धवन!
कार्तिक आर्यन की 'नागज़िला' और वरुण धवन की 'भेड़िया 2' एक ही दिन रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.

हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए इंटरव्यू में अपनी महत्त्वाकांक्षी फिल्म 'महाभारत पर बात की. उन्होंने कहा, "मैं उम्मीद कर रहा हूं कि इस साल महाभारत पर काम शुरू कर सकूं. ये मेरे सबसे एम्बिशन्स में से एक है. अभी इसकी राइटिंग प्रोसेस में कुछ साल लगेंगे." आगे जब उनसे पूछा गया कि वो इस फिल्म से एक्टर के तौर पर जुड़ेंगे या प्रोड्यूसर के तौर पर तो उन्होंने कहा, "मैं इस फिल्म को प्रोड्यूस करूंगा, एक्टिंग का बाद में देखेंगे. फिल्म की कास्टिंग किरदार की ज़रूरत के हिसाब से होगी." उन्होंने कहा, ये एक फिल्म नहीं होगी बल्कि इसे कई पार्ट्स में बनाया जाएगा. जिसे अलग-अलग लोग डायरेक्ट करेंगे.
# मैं अपनी मर्यादा भूल गया था- अनुराग कश्यपफिल्म 'फुले' पर लगी रोक से भड़के अनुराग कश्यप ने हाल ही में ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. अब अनुराग ने इस पर माफी मांग ली है. सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिख कर उन्होंने कहा, "मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया, और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला. वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कॉन्ट्रीब्यूट करते हैं. आज वो सब मुझसे आहत हैं. मेरा परिवार मुझसे आहत है. बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्ज़त करता हूं, मेरे उस गुस्से में, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं. मैंने खुद ही ऐसी बात करके, अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया. मैं तह-ए-दिल से माफी मांगता हूं.
कार्तिक आर्यन की 'नागज़िला' 14 अगस्त, 2026 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी. वरुण धवन की 'भेड़िया 2' भी इसी दिन रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. 'भेड़िया 2' को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है. 'नागज़िला' में कार्तिक आर्यन प्रियम्वदेश्वर प्यारे चंद नाम के इच्छाधारी नाग बने हुए हैं. इसे मृगदीप सिंह लांबा डायरेक्ट कर रहे हैं.
# अगली फिल्म में पैपाराज़ी बनेंगे अली फज़लबॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, अली फज़ल अपनी अगली फिल्म में पैपाराज़ी का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे. फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल स्टेज में है. ये एक डार्क ड्रामाडी फिल्म होगी. ये फिल्म पैप कल्चर के बिहाइंड द सीन होने वाली चीज़ों की बात करेगी. 2025 के अंत में ये फिल्म फ्लोर पर जाएगी.
# इमरान खान की कमबैक फिल्म का टाइटल फाइनलइमरान खान जल्द ही फिल्मों में वापसी करने वाले हैं. फिल्म का नाम होगा 'अधूरे हम अधूरे तुम'. इसे 'ब्रेक के बाद' फेम डायरेक्टर दानिश असलम डायरेक्ट करेंगे. भूमि पेडनेकर फिल्म की लीडिंग लेडिंग होंगी. फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर अभी काम चल रहा है.
नेटफ्लिक्स नीरव मोदी की ज़िन्दगी पर फिल्म बनाने जा रहा है. ये फिल्म उनके किए फाइनेंशियल फ्रॉड पर फोकस करेगी. 'गुल्लक' वाले डायरेक्टर पलाश वासवानी इसे डायरेक्ट करने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में लीड रोल के लिए कई ए लिस्टर एक्टर्स से बात की जा रही है. जल्द ही फिल्म की कास्ट अनाउंस की जाएगी.
वीडियो: करण जोहर की अगली फिल्म में नाग और कार्तिक आर्यन