The Lallantop

शाहरुख, सलमान, रणबीर के चक्कर में बॉलीवुड को 2024 में 1500 करोड़ का नुकसान?

2023 में बॉलीवुड ने रिकॉर्ड कमाई की. मगर 2024 में उसको दोहरा पाना इंडस्ट्री के लिए मुश्किल लग रहा है. जानिए क्या हैं वजहें.

post-main-image
2024 में शाहरुख, सलमान, रणबीर और रणवीर की कोई पिक्चर नहीं आएगी.

2023 हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए जोरदार रहा. टिकट खिड़की पर झमाझम पैसों की बारिश हुई. कई रिकॉर्ड टूटे और कई बने. पिछले साल सिर्फ Shahrukh Khan, Ranbir Kapoor और Sunny Deol की फिल्मों ने ही 2000 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमाई की. मगर यही चीज़ 2024 पर भारी पड़ती नज़र आ रही है. यूं तो इस साल भी कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. बावजूद इसके 2024 में बॉलीवुड को 1500 करोड़ रुपए का नुकसान होने के आसार लग रहे हैं.

2023 में एक ओर जहां सनी देओल की 'गदर 2' ने 700 करोड़ रुपए पीटे. रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ 900 करोड़ रुपए बना चुकी है. शाहरुख की ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘डंकी’ ने 2500 करोड़ रुपए से ज़्यादा का बिज़नेस किया. जो कि अपने आप में किसी भी एक्टर के लिए रिकॉर्ड है. इसके अलावा रणवीर सिंह की ‘रॉक रानी…’, कार्तिक आर्यन की ‘सत्यप्रेम की कथा’, अक्षय कुमार की OMG 2, आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’, ‘फुकरे 3’ समेत कई फिल्मों में 2023 में बॉलीवुड की वापसी में मजबूत मदद की.

मगर 2024 में मामला बिगड़ सकता है. क्योंकि इस साल शाहरुख खान, सलमान खान, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह की कोई फिल्म रिलीज़ नहीं होगी. क्योंकि ये लोग अभी जिन फिल्मों पर काम कर रहे हैं, या काम शुरू करेंगे, वो 2025 में आएंगी. जिसकी वजह से बॉलीवुड को 2024 में कम से कम 1500 करोड़ रुपए का नुकसान होना तय माना जा रहा है. 

2025 में किन फिल्मों में नज़र आ सकते हैं शाहरुख, सलमान, रणबीर और रणवीर

शाहरुख खान

शाहरुख खान 2024 में दो फिल्मों पर काम शुरू करने वाले हैं. पहली फिल्म का नाम ‘द किंग’ बताया जा रहा है. जो कि थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली सुहाना खान की पहली फिल्म होगी. इस फिल्म में शाहरुख खान एक्सटेंडेड कैमियो करेंगे. ये एक थ्रिलर फिल्म बताई जा रही है. ‘द किंग’ को ‘कहानी’ और ‘बदला’ फेम सुजॉय घोष डायरेक्ट कर रहे हैं. चांसेज़ हैं कि ये फिल्म 2024 के आखिर तक रिलीज़ हो जाए. मगर ये शाहरुख खान की फुल फ्लेज्ड रोल वाली फिल्म नहीं है. 

इसके अलावा शाहरुख, सलमान के साथ ‘टाइगर वर्सज़ पठान’ पर काम शुरू करेंगे. पहले इस फिल्म की शूटिंग फरवरी-मार्च 2024 से शुरू होनी थी. मगर ‘टाइगर 3’ के बाद मेकर्स स्क्रिप्ट पर काम करने के लिए कुछ समय लेना चाहते हैं. इसलिए अब ये फिल्म 2024 की आखिरी तिमाही में शुरू हो सकती है. इसे 2025 के आखिर में रिलीज़ करने की तैयारी है. इसके अलावा शाहरुख का नाम ‘धूम 4’ के साथ भी जोड़ा जा रहा है. 

सलमान खान

2023 सलमान खान के लिए सबसे बुरा साबित हुआ है. ईद पर आई उनकी ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने उनके स्टारडम पर बट्टा लगाया. फिर दीवाली पर आई ‘टाइगर 3’ की कमाई उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. 2024 में वो दो फिल्मों पर काम शुरू करने जा रहे हैं. पहली फिल्म का नाम है ‘द बुल’. करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म को विष्णु वर्धन डायरेक्ट करेंगे. इसे ईद 2025 पर रिलीज़ किया जा सकता है. इसके अलावा वो ‘टाइगर वर्सज़ पठान’ में शाहरुख खान के साथ काम कर रहे हैं. इसे 2025 के आखिर तक रिलीज़ किया जा सकता है.   

रणबीर कपूर

रणबीर कपूर ने 2023 में दो कमाऊ फिल्में दीं. पहले आई उनकी 'तू झूठी मैं मक्कार' और फिर ‘एनिमल’. मगर 2024 में उनकी कोई फिल्म नहीं आ पाएगी. खबरें हैं कि वो इस साल ‘ब्रह्मास्त्र 2’ चालू कर सकते हैं. ‘एनिमल’ के सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ को लेकर भी बातें हो रही हैं. इसके अलावा उनके हीरानी की ‘लाला अमरनाथ बायोपिक’ में भी उनके नज़र आने की खबरें हैं. मगर कंफर्म्ड प्रोजेक्ट सिर्फ एक है. नितेश तिवारी की 'रामायण'. जो कि 2025 में रिलीज हो पाएगी.

रणवीर सिंह

2023 में रणवीर सिंह की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को पसंद किया गया. फिल्म ने देशभर से 153 करोड़ रुपए और दुनियाभर से 350 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमाई की. 2024 में रणवीर सिंह ‘सिंघम 3’ में नज़र आएंगे. मगर इस फिल्म में उनका कैमियो होगा. वो 2024 में दो फिल्में शुरू करने वाली हैं. पहली है ‘डॉन 3’, जो 2025 में रिलीज़ होगी. इसके अलावा वो संजय लीला भंसाली की 'बैजू बावरा' में भी काम करने वाले हैं. इसमें भी उनके अपोज़िट आलिया भट्ट नज़र आ सकती हैं. हालांकि ‘बैजू बावरा’ को लेकर अब तक कुछ पुख्ता नहीं हुआ है.   

मगर ऐसा नहीं है कि इन स्टार्स की फिल्मों के बिना 2024 सूना बीतेगा. क्योंकि 2024 में ऋतिक रौशन की ‘फाइटर’ से लेकर मल्टी-स्टारर ‘सिंघम अगेन’, ‘पुष्पा 2’, ‘देवरा’, ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘गेम चेंजर’, और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी फिल्में रिलीज़ के लिए लाइन्ड अप हैं.