साल 2023 देओल परिवार के लिए बहुत स्पेशल था. Sunny Deol ने Gadar 2 से तगड़ा कमबैक किया. कुछ महीनों बाद Bobby Deol की Animal आई. फिल्म में उनका 15 मिनट का ही रोल था लेकिन वो फिल्म के सबसे बड़े हाइलाइट्स में से एक था. हाल ही में सनी और बॉबी ने Screen से बातचीत की. वहां उनसे बॉबी के करियर के बुरे दौर के बारे में पूछा गया. बॉबी उस समय को याद करते हुए रोने लगे. उन्होंने उस समय को याद किया,
"परिवार को तकलीफ दी..", बुरा दौर याद कर फफक पड़े बॉबी देओल
Bobby Deol ने बताया कि बुरे दौर में उन्हें लगता था कि पूरी दुनिया उनके खिलाफ है.
मैंने अपने परिवार को मुश्किल में डाल दिया था. हमारी फैमिली बहुत जुड़ी हुई है, हम साथ रहते हैं. मैं जानता हूं कि मुझे तकलीफ में देखकर उन्हें भी तकलीफ हो रही थी. वो कुछ नहीं कर सकते थे. यही बात होती है, आप ज़िंदगी में हिम्मत नहीं हार सकते. आप अकेले नहीं हैं. जो आप पर बीत रही होती है, आपका परिवार भी उसी से गुज़र रहा होता है. आपको समझना होगा कि कोई आपकी मदद नहीं कर सकता. आपको खुद अपने दोनों पांवों पर खड़े होने होगा. कोई आपका हाथ नहीं थामने वाला. मुझ पर जो बीती उसके लिए मैं अपने आसपास की दुनिया को दोष नहीं देता. मैं किसी कैम्प या बड़े प्रोडक्शन हाउसेज़ को दोष नहीं देता. मैं अब खुद पर यकीन करता हूं. मैं जानता हूं कि मैं कुछ करूंगा तभी लोग मेरे पास आएंगे. मैं किसी को दोष नहीं देता. मैं दूसरों को दोष नहीं दे सकता. आपके साथ जो होता है, वो इसीलिए होता है क्योंकि आप अपने साथ ऐसा कर रहे होते हैं. आपको लगता है कि दुनिया आपके खिलाफ है. लेकिन कोई भी आपके खिलाफ नहीं है.
बॉबी ने आगे कहा कि उन्होंने ज़िंदगी को ग्रांटेड पर लेना शुरू कर दिया था. बुरे दौर से गुज़रने के दौरान उन्हें समझ आया कि उन्होंने अपनी ज़िंदगी को ग्रांटेड पर लिया था. बॉबी ने कहा कि ‘पोस्टर बॉयज़’ नाम की फिल्म की वजह से उनके लिए चीज़ें बदलने लगीं. फिल्म की शूटिंग के दौरान वो रोज़ सुबह तीन बजे उठकर वर्कआउट किया करते थे. ‘पोस्टर बॉयज़’ में बॉबी देओल के साथ सनी देओल और श्रेयस तलपड़े भी थे. श्रेयस फिल्म के डायरेक्टर भी थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं थी. बॉबी की असली वापसी ‘रेस 3’ से हुई. बॉबी अपने कई इंटरव्यूज़ में ये बात बता चुके हैं कि सलमान ने उनसे कहा कि तुम मेरे कंधे पर चढ़कर आगे बढ़ो. सलमान ने बताया कि जब उनका करियर नहीं चल रहा था तब वो सनी देओल और संजय दत्त के कंधों पर चढ़कर आगे बढ़े थे.
‘रेस 3’ के बाद बॉबी ने एक्टिव होकर काम करना शुरू कर दिया था. ‘क्लास ऑफ 83’ और ‘आश्रम’ जैसे ओटीटी प्रोजेक्ट्स ने उन्हें फिर से पांव जमाने का मौका दिया. फिर आई ‘एनिमल’ जिसके बाद उनका करियर दो धड़ों में बंट गया. ‘एनिमल’ के बाद वो सूर्या की बड़े बजट वाली फिल्म ‘कंगुवा’ में भी विलेन बने थे. अब वो ‘हरि हरा वीरा मल्लू’, ‘अल्फा’ और विजय की आखिरी फिल्म ‘थलपति 69’ में भी नज़र आएंगे.
वीडियो: बॉबी देओल ने 'एनिमल' के शूट के दौरान का किस्सा बताया