सिनेमा जगत की सभी खबरें आपको यहां जानने को मिल जाएंगी. अनन्या पांडे की 'कॉल मी बे' की रिलीज़ डेट आई, जुनैद खान और ख़ुशी कपूर की अगली फिल्म का शूट शुरू, सैफ अली खान- सिद्धार्थ आनंद की फिल्म का टाइटल अनाउंस. ऐसी सभी खबरें पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
भुवन बाम ने वो कर दिया जो आज तक कोई भी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर नहीं कर पाया
भुवन ने हाल ही में अपने एक करैक्टर को ट्रेडमार्क करवा लिया है
# टॉम क्रूज़ की 'मिशन इम्पॉसिबल 8' का बजट 3000 करोड़ पार
टॉम क्रूज़ की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 8' का बजट 3000 करोड़ रुपए के पार चला गया है. जिस वजह से फिल्म में देरी हो सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार शूट के दौरान एक पनडुब्बी में खराबी आ गई. जिसकी कीमत लगभग 207 करोड़ के आसपास थी. इसकी कॉस्ट भो बजट में जुड़ जाने के बाद फिल्म का बजट 400 मिलियन डॉलर यानी 3000 करोड़ के पार पहुंच गया है. खबरें हैं कि शूटिंग को कुछ समय के लिए रोका गया है.
# जुनैद खान और ख़ुशी कपूर की अगली फिल्म का शूट शुरू
मिड डे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़, जुनैद खान और ख़ुशी कपूर ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग मुंबई के मीरा रोड में शुरू कर दी है. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इसे 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'लाल सिंह चड्ढा' फेम अद्वैत चौहान डायरेक्ट कर रहे हैं. ये तमिल फिल्म 'लव टुडे' का रीमेक होगी.
# भुवन बाम ने 'टीटू मामा' का ट्रेडमार्क करवाया
कंटेट क्रिएटर भुवन बाम अपने शो 'बी बी की वाइन्स' में अलग-अलग किरदार निभाते हैं. उन्ही में से एक है टीटू मामा का किरदार. भुवन ने हाल ही में अपने इस करैक्टर को ट्रेडमार्क करवा लिया है. यानी उनके इस किरदार को उनकी इजाज़त के बिना कोई इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. डिजिटल स्पेस में ऐसा करने वाले वो पहले एक्टर बन गए हैं.
# अनन्या पांडे की 'कॉल मी बे' की रिलीज़ डेट आई
अनन्या पांडे की वेब सीरीज़ 'कॉल मी बे' 6 सितंबर से एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. इसे करण जौहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. 8 एपिसोड्स की इस सीरीज़ में अनन्या पांडे के साथ वीर दास, वरुण सूद और मिनी माथुर जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे.
# दिव्या खोसला की फिल्म का म्यूज़िक बनाएंगे एम एम कीरवानी
दिव्या खोसला की फिल्म 'हीरो हीरोइन' का म्यूज़िक ऑस्कर विनिंग म्यूज़िक कंपोज़र एम एम कीरवानी बनाएंगे. कीरवानी 'बाहुबली' और RRR जैसी फिल्मों के लिए म्यूज़िक बना चुके हैं. 'हीरो हीरोइन' की शूटिंग जून से हैदराबाद में शुरू होगी. दिव्या के साथ सोनी राज़दान भी इस फिल्म में नज़र आएंगी.
# सैफ अली खान- सिद्धार्थ आनंद की फिल्म का टाइटल अनाउंस
सिद्धार्थ आनंद ने सैफ अली खान के साथ अपनी अगली फ़िल्म के टाइटल का ऑफ़िशियल अनाउंसमेंट कर दिया है. फिल्म का नाम होगा- 'ज्वेल थीफ़- द रेड सन चैप्टर'. इस फ़िल्म में सैफ़ और सिद्धार्थ 17 साल के बाद साथ काम कर रहे हैं. जयदीप अहलावत भी इस फिल्म में अहम रोल में नज़र आने वाले हैं.
वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: भुवन बाम ने 'टीटू टॉक्स' और 'बीबी की वाइन्स' का सबसे मजेदार किस्सा सुनाया