फिल्मी दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो नीचे पढ़ सकते हैं. नीचे पढ़िए 'बेशर्म रंग' गाने पर 'केजीएफ' एक्टर ने क्या कहा और शाहरुख की 'पठान' के ट्रेलर को एक दिन में कितने व्यूज़ मिले.
कार्तिक आर्यन की 'भूल-भुलैया 3' कब आएगी, पता चल गया
कार्तिक एक्टर से प्रड्यूसर बनने की तैयारी भी कर चुके हैं.
.webp?width=360)
# 'भूल-भुलैया 3' में भी होंगे कार्तिक आर्यन, 2025 में होगी रिलीज़
टी-सीरीज़ के भूषण कुमार ने बताया कि कार्तिक आर्यन की 'भूल-भुलैया 2' का अगला पार्ट 2025 में रिलीज़ किया जाएगा. पिंकविला से बात करते हुए भूषण कुमार ने कहा, ''हम कार्तिक आर्यन के साथ 'भूल-भुलैया 3' बनाएंगे. हमसे बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं इसलिए हम सोच रहे हैं कि इस फ्रेंचाइज़ को आगे ले जाएं. हम स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. 'भूल-भुलैया 3' कुछ यूनिक होनी चाहिए.'' उन्होंने ये भी बताया कि 2024 के मिड से ये फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी.
# कार्तिक आर्यन-कृति सेनन ने खत्म की 'शहज़ादा' की शूटिंग
कार्तिक आर्यन ने अपनी अगली फिल्म 'शहज़ादा' की शूटिंग खत्म कर दी है. अपने इंस्टा अकाउंट पर कार्तिक ने कृति सेनन और डायरेक्टर रोहित धवन के साथ फोटो शेयर कर रैप की अनाउंसमेंट की. ये फिल्म अल्लू अर्जुन की मूवी Ala Vaikunthapurramaloo का हिंदी रीमेक है.
कार्तिक आर्यन, 'शहज़ादा' के को-प्रड्यूसर हैं. मूवी जल्द ही रिलीज़ की जाएगी.
# 'पठान' की एडवांस बुकिंग मिडल ईस्ट, यूके, यूरोप में खुल गई है
शाहरुख खान की फिल्मों का क्रेज़ इंडिया के साथ-साथ विदेशों में भी खूब रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने उनकी कमबैक फिल्म 'पठान' की एडवांस बुकिंग मिडल ईस्ट, यूके और यूरोप में खोल दी है. इंडिया में इसकी एडवांस बुकिंग कब होगी अभी इसकी कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है.
# अजीत कुमार की 'थुनिवु' को सेलिब्रेट करते हुए फैन की मौत
साउथ स्टार अजीत कुमार की फिल्म 'थुनिवु' 11 जनवरी को रिलीज़ हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई में फिल्म की रिलीज़ को सेलिब्रेट करते हुए एक शख्स की मौत हो गई. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अजीत के फैन भरत कुमार रात 1 बजे का शो देखने गए थे. इसी शो में 'थुनिवु' की रिहाई का जश्न मनाते हुए लॉरी से गिरकर उनकी मौत हो गई.
# KGF के एक्टर अनंत ने 'बेशर्म रंग' विवाद पर दिया बयान
'केजीएफ' के एक्टर अनंत नाग ने 'पठान' के गाने 'बेशर्म रंग' को लेकर हुए विवाद पर बात की है. एक न्यूज़ पोर्टल को इंटरव्यू देते हुए अनंत ने कहा, ''औरतों को ऐसे दिखाना हमारे इंडियन कल्चर के सिए सही नहीं. अगर सेंसर बोर्ड ने पहले ये काम किया होता तो इतनी बात नहीं बढ़ती. फिल्मों को भूल जाइए ओटीटी कंटेंट को देखिए, वो कितनी भद्दी और आपत्तिजनक चीज़ें दिखाते हैं. वहां सबकुछ खुलकर दिखाया जाता है और वहां उन्हें कोई रोकने वाला भी नहीं है.''
# अजीत कुमार के फैन्स ने फाड़े थलपति विजय के पोस्टर्स
अजीत कुमार की फिल्म 'थुनिवु' और थलपित विजय की 'वारिसु' एक साथ रिलीज़ हुई है. अब तमिलनाडु से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें अजीत और विजय के फैन्स थिएटर पर चढ़कर फिल्म के पोस्टर्स को फाड़ रहे हैं. विजय के फैन्स 'थुनिवु' के पोस्टर को और अजीत के फैन्स 'वारिसु' के पोस्टर्स को फाड़ रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
# शाहरुख की 'पठान' के ट्रेलर को 24 घंटे में मिले 28 मिलियन व्यूज़
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' का ट्रेलर कल आया था. 24 घंटे में इस ट्रेलर को यू-ट्यूब पर करीब 28 मिलियन व्यूज़ यानी करीब दो करोड़ 80 लाख व्यूज़ मिल चुके हैं. 'पठान' का ट्रेलर यू-ट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. RRR से तुलना करें तो इस फिल्म के ट्रेलर को 24 घंटे में 20 मिलियन व्यूज़ मिले थे.
दी सिनेमा शो: RRR के 'नाटु-नाटु' गाने ने जीता गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, शाहरुख ने खुशी में क्या किया?