The Lallantop

'भूल भुलैया 3' ने बॉक्स ऑफिस पर बिगुल बजा दिया! तीन दिन में 100 करोड़ पार

Kartik Aaryan की Bhool Bhulaiyaa 3 का सीधा क्लैश Singham Again के साथ हुआ था. उसके बावजूद फिल्म अच्छा पैसा पीट रही है.

post-main-image
'भूल भुलैया 3' कार्तिक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है.

Kartik Aaryan, Madhuri Dixit, Vidya Balan और Tripti Dimri की Bhool Bhulaiyaa 3 को सॉलिड ओपनिंग मिली. उसके बाद से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा पैसा बना रही है. फिल्म की सीधी भिड़ंत Ajay Devgn और Rohit Shetty की Singham Again के साथ थी. उसके बावजूद भी फिल्म की कमाई को कोई बड़ा झटका नहीं लगा. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक ‘भूल भुलैया 3’ ने पहले दिन 35.5 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की थी. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 4.23% का उछाल देखने को मिला और उस दिन का नंबर 37 करोड़ रुपये रहा. 03 नवंबर यानी रविवार को फिल्म ने करीब 33.5 करोड़ रुपये जोड़े. पहले वीकेंड पर फिल्म का नेट कलेक्शन 106 करोड़ रुपये पहुंच गया है. 

ट्रेड एक्स्पर्ट्स का मानना है कि फिल्म अगर इसी गति से कमाई करती रही तो ये कार्तिक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी. फिलहाल उनके करियर की सबसे कमाऊ फिल्म होने का रिकॉर्ड ‘भूल भुलैया 2’ के नाम है. ये फिल्म कोरोनाकाल में थिएटर्स में उतरी थी. एक तरफ बहुत सारी बड़ी हिंदी फिल्में परफॉर्म नहीं कर पा रही थी. उधर ‘भूल भुलैया 2’ के पूरा गेम बदल दिया था. फिल्म ने आगे चलकर करीब 184 करोड़ रुपये की कमाई थी. साल 2018 में आई ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ कार्तिक के करियर की दूसरी बड़ी फिल्म थी. उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 108 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया था. ‘भूल भुलैया 3’ अपने चौथे दिन ही ‘सोने के टीटू...’ को पीछे छोड़ने वाली है. 

‘भूल भुलैया 3’ के पास एक और बड़ा फायदा है. उसके सामने कॉम्पीटिशन के तौर पर सिर्फ ‘सिंघम अगेन’ है. बाकी आने वाले कुछ हफ्तों में कोई बड़ी फिल्म भी सिनेमाघरों में नहीं उतर रही है. ऐसे में ‘भूल भुलैया 3’ के पास खेलने के लिए पूरा मैदान है. फिल्म को अगर ऐसा रिस्पॉन्स मिलता रहा तो ये ये इस साल की सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों में से एक भी बन सकती है. ये सभी बातें ट्रेड एक्स्पर्ट्स का अनुमान है. किसी भी फिल्म का सबसे बड़ा टेस्ट होता है पहले सोमवार को. अगर उस दिन फिल्म की कमाई बिना बड़ा झटका खाए आगे बढ़ती रही तो फिल्म को कोई नहीं रोक सकता. बहुत सारी फिल्में बड़ी ओपनिंग पाने के बाद भी मंडे टेस्ट में बुरी तरह ध्वस्त हो जाती हैं. प्रभास की ‘आदिपुरुष’ इस बात का बड़ा उदाहरण है. कार्तिक की फिल्म मंडे टेस्ट में कैसा परफॉर्म करेगी, ये देखने लायक होगा. 

बता दें कि ‘भूल भुलैया 3’ 01 नवंबर को सिनेमाघरों में उतरी ही. फिल्म को अनीस बज़्मी ने डायरेक्ट किया था. ‘भूल भुलैया 3’ को क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यूज़ ही मिले थे.          
 

वीडियो: मूवी रिव्यू: जानिए कैसी है भूल भुलैया 3?