The Lallantop

'भूल भुलैया 3' वालों ने 'सिंघम अगेन' संग क्लैश का ठीकरा किसके सिर फोड़ा?

Bhool Bhulaiyaa 3 के प्रोड्यूसर ने कहा, Singham Again वालों के साथ मिलकर क्लैश रोकने की कोशिश की, मगर इन शर्तों की वजह से ये संभव नहीं हो सका.

post-main-image
भूषण कुमार ने बताया उन्हें तब तक इन शर्तों से समस्या नहीं है जब तक उनकी फिल्में अच्छा बिज़नेस कर रही हैं.

Ajay Devgn की Singham Again और Kartik Aaryan की Bhool Bhulaiyaa 3 एक साथ 01 नवंबर को रिलीज़ हुई थी. दोनों ही फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर सही बिज़नेस कर रही हों मगर इस बिग क्लैश से ही दोनों को ही नुकसान भी काफी हुआ है. अगर ये सिंगल-सिंगल रिलीज़ हुई होती तो दोनों ही फिल्मों की कमाई का आंकड़ा और ऊपर जाता. अब हाल ही में 'भूल भुलैया 3' के प्रोड्यूसर ने इस क्लैश का ठीकरा ओटीटी वालों के सिर फोड़ा है.

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में भूषण कुमार ने बताया कि वो और 'सिंघम अगेन' वाले दोनों ने ही इस क्लैश को रोकने की कोशिश की मगर कुछ-कुछ कारणों की वजह से वो ये क्लैश चाहकर भी नहीं रोक पाए. इन कारणों में सबसे बड़ा हाथ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का है. हंगामा से क्लैश पर बात करते हुए भूषण कुमार ने कहा,

''फ्रेंचाइज़ फिल्मों की एक अलग वैल्यू होती है. हमारी दोनों की फ्रेंचाइज़ फिल्मों के साथ भी ऐसा ही था. हम ये बात जानते थे और 'सिंघम अगेन' वाले भी ये बात जानते थे. ऐसा नहीं है कि हम लोगों ने इस क्लैश को रोकने की कोशिश नहीं की. हमने साथ मिलकर इस क्लैश को रोकना चाहा मगर दोनों पक्षों के ही सामने कुछ ऐसी शर्तें कुछ ऐसी परिस्थितियां थीं जिन्हें टाला नहीं जा सकता था.''

भूषण कुमार ने कहा,

''आज कल फिल्म बनाने से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के साथ कई तरह के कमिटमेंट्स कई तरह के कॉन्ट्रैक्ट होते हैं. अगर आप उन तारिखों को बदले की कोशिश करते हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म आपको ऐसा नहीं करने देते. हमारे सामने तो यही कंडीशन थी. शायद उनके सामने भी ऐसी ही कंडीशन रही हो.''

'सिंघम अगेन' को दिवाली पर रिलीज़ करना फिल्म के कंटेंट के हिसाब से भी ज़रूरी था. फिल्म रामायण पर बेस्ड थी. इस चीज़ पर भी भूषण कुमार ने बात की. लिखा,

''उनका भी अपना क्रिएटिव इमैजिनेशन था. उनकी फिल्म की थीम रामायण पर बेस्ड थी जो इस त्योहार के साथ जा रही थी तो वो भी दिवाली पर ही फिल्म को रिलीज़ करना चाहते रहे होंगे. लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि 'सिंघम अगेन' भी बहुत अच्छा कर रही है और हमारी फिल्म भी.''

भूषण कुमार ने क्लैश से हुए नुकसान पर भी बात की. कहा,

''अब इस क्लैश से जो नुकसान हुआ, उस सिचुएशन को हम टाल नहीं सकते थे, इसलिए हुआ. मगर हम लगातार इस स्थिति में आते रहते हैं जहां ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की कमिटमेंट्स की वजह से ऐसा होता है. हालांकि ये तब तक ठीक है जब तक हमारी फिल्म को ऐसे ही प्यार मिलता रहे और वो ऐसी ही बढ़िया करती रहे.''

ख़ैर, 'भूल भुलैया 3' के कलेक्शन की बात करें तो पिक्चर ने सात दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 158.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. उधर 'सिंघम अगेन' ने सात दिनों में कुल 179.9 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. दोनों ही फिल्मों का रिव्यू हमने अपने चैनल पर किया है. जिसे आप देख सकते हैं. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' एडवांस बुकिंग में अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' से आगे निकल गई