The Lallantop

दिलजीत पर ताना कसने के बाद खेसारी लाल ने अब क्या सफाई दी?

Diljit Dosanjh इन दिनों DIL-LUMINATI TOUR कर रहे हैं. जिसे लेकर Khesari Lal Yadav ने एक ट्वीट किया. जिसके बाद सारा बखेड़ा खड़ा हुआ है.

post-main-image
खेसारी लाल यादव ने एक ट्वीट किया था, लोग उसे दिलजीत दोसांझ से जोड़ने लगे.

कुछ दिनों पहले Khesari Lal Yadav ने एक ट्वीट किया था. वो उनके महाराष्ट्र कॉन्सर्ट का ट्वीट था. उनके इस ट्वीट के बाद Diljit Dosanjh के फैन्स खेसारी के पीछे पड़ गए. तमाम तरह के विवाद हुए. खेसारी को बहुत कुछ सुनाया गया. खेसारी का ये ट्वीट इतना वायरल हुआ कि अब उन्हें अपनी ही ट्वीट पर सफाई देनी पड़ रही है. क्या है पूरा मामला आइए समझाते हैं.

थोड़ा सा पीछे चलते हैं. बात 02 नवंबर की है. खेसाली लाल ने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो डाला. ये वीडियो महाराष्ट्र का था. जहां उनके कॉन्सर्ट में लाखों की भीड़ दिखाई दे रही थी. खेसारी वीडियो में कहते हैं-

''ज़रा यूपी-बिहार वाले अपनी ताकत दिखाएं...दिवाली के दिन आप सभी के मोबाइल का फ्लैश जलना चाहिए. अपने लिए ज़ोरदार हल्ला करो.''

इस वीडियो को शेयर करते हुए खेसारी ने लिखा,

''इलुमिनाटी सिलुमिनाटी छोड़ के...हई देखी…''

बस उनके लिखे इसी कैप्शन पर बवाल हो गया. दरअसल कुछ दिनों पहले दिलजीत DIL-LUMINATI TOUR खूब वायरल हुआ था. दिलजीत दिसंबर तक दुनियाभर के अलग-अलग कोने में ये 'दिलुमिनाटी टूर' कर रहे हैं. जिसकी इंडिया की टिकटें हज़ारों हज़ार रुपये की बिकीं. इस टिकट के लिए खूब मारा मारी हुई. तीन हज़ार से शुरू होने वाले इस टिकट की इतनी डिमांड थी कि 35-35 हज़ार रुपये में बेचा गया.

ख़ैर, अब खेसारी के इस ट्वीट के बाद लोग कहने लगे कि वो दिलजीत पर ताना कस रहे हैं. कुछ दिलजीत सपोर्टर्स ने कहा कि इससे ज़्यादा भीड़ तो बिहार रेलवे स्टेशन पर होती है. कुछ ने लिखा, कोई टिकट लगाया ही नहीं तो बेरोज़गार जनता पहुंच गई कॉन्सर्ट देखने. लोगों के इसी रिएक्शन के बाद खेसारी लाल ने अब अपने ट्वीट पर सफाई दी है. न्यूज़ एजेंसी IANS को दिए इंटरव्यू में खेसारी ने कहा,

''मैं यूपी और बिहार में वो शो नहीं कर रहा था, महाराष्ट्र में कर रहा था. वहां ढाई से तीन लाख लोगों की भीड़ आना कोई छोटी बात तो नहीं. बहुत बड़ी बात है. एक छोटे कलाकार के लिए, बिहार से जाने वाले मेरे जैसे कलाकार के लिए, ये बहुत बड़ी बात है. तो मैं उसके लिए ट्वीट किया था. लोग हमारी भाषा को बहुत कमज़ोर समझते हैं. लोग कहते हैं अरे यार ये बिहारी लोग, भोजपुरी भाषा...तो बस मैंने उस ताकत को बताने के लिए वो ट्वीट किया था.''

खेसारी ने कहा,

''कलाकारों के बीच ऐसी नोंक-झोंक तो होती ही है. दिलजीत दोसांझ बहुत बड़े कलाकार है. वो मेरे बड़े भाई हैं. बस जो लोग भोजपुरी भाषा और बिहारियों को ऐसी नज़रों से देखते हैं ना कमज़ोर समझते हैं, ये उनके लिए ट्वीट किया था मैंने कि देखो भाषा की गरिमा कितनी बड़ी है. महाराष्ट्र जैसी धरती पर इतनी भीड़ आना बड़ी बात है. तो बस उसी के लिए मैंने ट्वीट किया था जो हमारी भाषा को गलत समझते हैं.''

खेसारी ने बॉलीवुड फिल्मों पर भी बात की. कहा कि वो किसी एक्टर को पसंद नहीं करते. कहानी को पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि वो फिल्मों के किरदार को पसंद करते हैं. जैसे अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' का रोल उन्हें बहुत पसंद है. ख़ैर, खेसारी लाल हाल ही में फिल्म 'राजाराम' में नज़र आए हैं.

वीडियो: Diljit Dosanjh ने Ratan Tata को श्रद्धांजलि देने के लिए Concert रोका