Varun Dhawan की Bhediya की पहले दिन की कमाई उम्मीद से कम रही. फिल्म को जैसे रिव्यूज़ मिले, उससे अंदाज़ा ये था कि फिल्म 10 करोड़ का आंकड़ा तो छू ही लेगी. मगर 'भेड़िया' ने पहले दिन मात्र 7.48 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. हालांकि पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ फिल्म से वीकेंड के दो दिनों में फिल्म जंप ले सकती है.
वरुण की 'भेड़िया' की पहले दिन की कमाई उम्मीद से बहुत कम रही
अजय की 'दृश्यम 2' की वजह से 'भेड़िया' को हो रहा है नुकसान.
'भेड़िया' क्रीचर/मॉनस्टर कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है. फिल्म में वरुण धवन ने एक ऐसे लड़के का रोल किया है, जो इंसान से भेड़िया बन जाता है. जैसे 'ट्वाइलाइट' में होता था. हिंदी सिनेमा के लिहाज़ से अलग सा कॉन्सेप्ट था. इसलिए कहा जा रहा था कि ये फिल्म अच्छा परफॉर्म करेगी. 2022 में फिल्म इंडस्ट्री की जो बुरी गत हुई है, उससे निकालने में 'दृश्यम 2' के बाद 'भेड़िया' भी मददगार साबित होगी. मगर पहले दिन की कमाई देखकर ऐसा होता नज़र नहीं आ रहा.
वरुण धवन अपनी पीढ़ी के वो स्टार थे, जिनकी शुरुआती 10 फिल्में सफल रही थीं. मगर 'कलंक' के बाद उनका करियर ग्राफ भी गड़बड़ा गया है. 'स्ट्रीट डांसर' नहीं चली. 'कुली नंबर 1' ओटीटी पर रिलीज़ हुई. उनकी पिछली फिल्म 'जुग जुग जियो' एवरेज ग्रोसर रही. मगर 'जुग जुग जियो' की ओपनिंग 'भेड़िया' से बेहतर थी. इस फिल्म ने पहले दिन 9.28 करोड़ रुपए कमाए थे.
बताया जा रहा है कि 'भेड़िया' को 60 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया है. ऐसे में फिल्म को अगर सम्मानजनक नंबर्स की तरफ बढ़ना है, तो सोमवार का कलेक्शन शुक्रवार से बेहतर होना चाहिए. ऐसा हो पाना संभव है कि नहीं, वो शनिवार और रविवार की कमाई से पता चल जाएगा.
'भेड़िया' की कमज़ोर ओपनिंग के लिए 'दृश्यम 2' को भी दोषी माना जा रहा है. मगर ये चीज़ समझनी होगी कि दोनों फिल्मों की टार्गेट ऑडियंस अलग है. 'भेड़िया' नौजवानों के ध्यान में रखकर बनाई गई फिल्म. क्लीन फैमिली एंटरटेनर. जबकि 'दृश्यम 2' एक थ्रिलर फिल्म है. जिसकी अपनी नीश ऑडियंस है. फिर भी 'दृश्यम 2' का दूसरे वीकेंड पर अच्छी कमाई करना, 'भेड़िया' को नुकसान तो पहुंचा ही रहा है. क्योंकि इसकी वजह से 'भेड़िया' का स्क्रीन काउंट कम रहा. 'दृश्यम 2' ने शुक्रवार को 7.87 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इससे फिल्म की टोटल कमाई पहुंच गई 112.53 करोड़ रुपए.
अमर कौशिक डायरेक्टेड 'भेड़िया' के पास कमाई करने के लिए सिर्फ इसी हफ्ते का समय है. क्योंकि अगले वीकेंड आयुष्मान खुराना की 'एन एक्शन हीरो' सिनेमाघरों में उतर रही है.