'पनामा' से याद आए सिगरेट के भूले-बिसरे ब्रांड
वो दिन, जब सिगरेट के फुल पेज ऐड मैगजीनों में छपा करते थे.

पनामा पेपर्स की बात जब चल पड़ी. तो बड़ी जोर से याद आई पनामा सिगरेट. घर में कोई फूंकता नहीं था. एक ही बात पता थी, बड़ी ख़राब चीज होती है. लेकिन मैगजीन में जब ऐड दिखता था, तो देर तक देखते रहने का जी करता था. जिस चीज की मनाही हो वो ज्यादा आकर्षक हो जाती है न. लेकिन फिर बड़े हो गए. और फिर सिगरेट के ऐड छपने बंद हो गए. आज पनामा के नाम पर खोज डाले अपने और अपने पापा के बचपन वाले ऐड.
2. प्रधान, 1930 का दशक
3. पनामा
4. विल्स नेवी कट
5. एवन
6. कैप्सटन
7. कैवेंडर्स मैग्ना
8. चारमीनार
9. चार्म्स
10. फोर स्क्वैर
11. रीजेंट
12. ताज महल
13. रेड एंड वाइट
14. इंडिया किंग्स
15. क्लासिक अल्ट्रा माइल्ड्स
मजा आया? और जाते जाते ये वीडियो जरूर देख जाओ. https://www.youtube.com/watch?v=Kd4FtJoBkg8