The Lallantop

बांग्ला टीवी डायरेक्टर ने भीड़ पर चढ़ाई कार, 6 लोग घायल, एक की मौत, भीड़ ने पकड़ कर पीटा

Kolkata के भीड़ भाड़ वाले इलाके में एक बांग्ला टीवी डायरेक्टर Siddhanta Das ने भीड़ पर कार चढ़ा दी. जिसमें 6 लोग घायल हो गए. एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे के बाद भीड़ ने पकड़ कर आरोपी डायरेक्टर पिटाई कर दी.

post-main-image
एक्सीडेंट के बाद भीड़ ने सिद्धांत दास की पिटाई कर दी. (इंडिया टुडे)

कोलकाता (Kolkata) में एक अनियंत्रित कार ने भीड़ को टक्कर मार दी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा कोलकाता के सबसे भीड़ भाड़ वाले इलाकों में से एक ठाकुरपुकुर बाजार में हुई. हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने कार चला रहे बंगाली डेली सोप डायरेक्टर सिद्धांत दास ( Siddhanta Das) और उनकी साथी सह यात्री की पिटाई कर दी.

इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक, हादसे के वक्त कार में डेली सोप डायरेक्टर सिद्धांत दास और एक फेमस बंगाली एंटरटेनमेंट चैनल की एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर श्रेया बसु मौजूद थीं. हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने गाड़ी रोककर दोनों को पकड़ लिया. और उनकी पिटाई कर दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सिद्धांत दास उर्फ विकटो को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त सिद्धांत दास ही गाड़ी ड्राइव कर रहे थे. उनके साथ गाड़ी में सवार श्रेया बसु को पूछताछ के बाद उनके परिवार के हवाले कर दिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों शराब के नशे में थे.

सिद्धांत दास और श्रेया बसु ने अपनी डेली सोप की सफलता का जश्न मनाने के लिए 5 अप्रैल की रात को एक पार्टी आयोजित की थी. कोलकाता के साउथ सिटी मॉल स्थित एक बार में इन लोगों ने आधी रात तक पार्टी की. और रात के 2 बजे के आसपास वहां से निकल गए. लेकिन वहां से निकल कर घर लौटने के बजाय ये लोग शहर में घूमने लगे. इस दौरान 6 अप्रैल की सुबह 9 बजे के आसपास ये लोग ठाकुरपुकुर बाजार पहुंचे. जहां भीड़ में कार अनियंत्रित हो गई. और  और एक के बाद एक लोगों से टकराने लगी.

ये भी पढ़ें - एमपी में कुएं की सफाई के दौरान हादसा, आठ लोगों की मौत हो गई

कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ठाकुरपुकुर थाना पुलिस ने ड्राइवर सहित गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है. और मामले में आगे की जांच जारी है. पुलिस ने आगे बताया, 

सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. उनकी पहचान अमीनुर रहमान के तौर पर हुई है. वह पेशे से सफाईकर्मी थे. कोलकाता नगर निगम से जुड़े थे. और CPI(M) के स्थानीय लीडर भी थे. 

इस घटना की जांच का जिम्मा कोलकाता पुलिस के FSTP (ट्रैफिक पुलिस से जुड़ा एक दस्ता) को सौंपा गया है. आरोपी सिद्धार्थ दास को 7 अप्रैल को कोर्ट में पेश किया जाएगा. 

वीडियो: आसान भाषा में: रोमांस, प्यार से दूर भागने वाले लोग कैसे Incel Culture का शिकार हो रहे हैं?